खुशखबरी! पूर्णिया एयरपोर्ट से जल्द भरेगी उड़ान – 12 जिले वासियों को सीधा होगा लाभ..


डेस्क : गृहमंत्री अमित शाह आजकल बिहार के दौरे पर हैं उन्होंने(Amit shah) पूर्णिया में अपनी सभा में सीमांचल के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सीमांचल के लोग अब सस्ती दर पर हवाई उड़ान भर सकेंगे.उन्होंने कहा कि पूर्णिया में हवाई अड्डा लगभग तैयार हो गया है. इस सस्ते हवाई जहाज में 12 जिले के लोग जाएंगे .

उन्होंने कहा कि NH 107 के दोहरीकरण, पूर्णिया-खगडिया NH 31 दोहरीकरण, किशनगंज में बाइपास, सीमांचल-झारखंड को जोड़नेवाला 6 KM लंबा 4 लेन का गंगा पर पुल,गलगलिया-अररिया-सुपौल रेलखंड कार्य समेत कई ऐसी योजनाएं हैं जो यह दर्शाती हैं कि सीमांचल के विकास के लिए केंद्र सरकार कितनी तत्पर है.

हमने तो दे दिया हैं, मुख्यमंत्रीआप भी दे दीजिए :

हमने तो दे दिया हैं, मुख्यमंत्रीआप भी दे दीजिए : गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि BJP ने वादा किया था कि बिहार के विकास के लिए 1 लाख 25 हजार करोड़ देंगे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 8 साल के कार्यकाल के दौरान वायदे से अधिक बिहार के विकास पर 1 लाख 35 करोड़ का हिसाब लेकर मैं आया हूं. नीतीश बाबू अब आप अपना हिसाब दीजिए, कुर्सी बचाने के अलावे क्या क्या किया. बिहार के घरों में हमने शत प्रतिशत बिजली भी दी , मां बहनों को गैस सिलेंडर दिया , कोविड काल में मुफ्त राशन भी दिया. घर-घर में बैंक खाते, सीधे खातों में योजनाओं का लाभ भी पहुंचाया.

जंगलराज पर षडयंत्र साफ दिखता है :

जंगलराज पर षडयंत्र साफ दिखता है : पूर्णिया में अपनी जनभावना सभा में गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि हमें आज भी बिहार में जंगलराज दिख रहा है. पर नीतीश बाबू को षडयंत्र दिखायी नही पड़ता है. आजकल उनके साथ नये-नये लल्लन बाबू भी दिखायी पड़ते हैं. चारा घोटाला करनेवालों के साथ दोनों मिल गए हैं. कभी CBI के दफ्तर में अर्जी लेकर घूमते थे. अब घोटालेबाजों को बचाने के लिए CBI को रोकने की बात करते हैं.

[rule_21]

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *