डेस्क : एलपीजी गैस सिलेंडर (LPG Gas) गैस को लेकर अच्छी खबर सामने आ रही है। सरकार ने एलपीजी गैस पर एक बार से सब्सिडी (LPG Subsidy) बहाल कर दिया है। कई उपभोक्ताओं के खाते में सब्सिडी के पैसे आई है। दरअसल सब्सिडी नहीं मिलने की कई लोगों ने शिकायत की थी, इन वजहों से एक बार फिर सब्सिडी दिए जाने लगी है।
वहीं लोगों के खाते में सब्सिडी राशि आई है। गैस सब्सिडी के तौर पर केवल 72.57 रुपये दिए गए हैं। बता दें कि गैस सब्सिडी के पैसे सभी खाते में अलग-अलग जारी किए गए हैं। ऐसे में उपभोक्ता काफी दुविधा में हैं। कई लोगों के खाते में 72.57 तो कइयों के खाते में 158.52 रुपये तो बहुतों के खाते में 237.78 रुपये आए हैं। ऐसे में आप भी आसानी से चेक कर सकते हैं कि आपके खाते में सब्सिडी आई या नहीं आई है।
इस प्रकार खाते में सब्सिडी करें चेक
इस प्रकार खाते में सब्सिडी करें चेक