खुशखबरी! बिहार में 10 हज़ार युवाओं को रोज़गार देगी IRCTC, जल्द जारी होगी नोटिफिकेशन..


IRCTC Recruitment 2022 : बिहार में सियासी उलटफेर के बाद जब महागठबंधन की सरकार बनी थी, तभी बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने 10 लाख रोज़गार की बात की थी। अब ये वादा धीरे-धीरे पूरा होते दिखाई रहा है। रेलवे की संस्था IRCTC ने बिहार में 10 हजार लोगों को रोजगार देने का प्लान बना रही है। इसकी जानकारी खुद IRCTC के उप महाप्रबंधक जफर आजम ने दी है।

IRCTC के उप महाप्रबंधक जफर आजम ने रविवार को समस्तीपुर में एक कार्यक्रम के दौरान बताया कि पर्यटन के क्षेत्र में बिहार लगातार विकास की तरफ बढ़ रहा है। इसमें रेलवे भी बिहार सरकार के सहयोग से एक नयी पहल करने जा रही है, जिसमे यहां के 10 हजार लोगों को रोजगार मिल पाएगा। जफर आजम ने यह भी बताया कि फिलहाल पूरी दुनिया मे सबसे ज्यादा फॉरेन करेंसी से इनकम और रोजगार टूरिज्म सेक्टर में ही है। इसलिए IRCTC बिहार के मुख्यमंत्री,उपमुख्यमंत्री और पर्यटन मंत्री से मुलाकात कर नयी योजना को लागू करने का काम करेगी।

जफर आजम ने कहा कि बिहार खासकर मिथिलांचल के इलाके पर फोकस कर हम यहां के लोगों को विदेश यात्रा कराने के लिए सस्ते दाम पर इंटरनेशनल पैकेज की भी योजना पर काम कर रहे है। गौरतलब है कि IRCTC आगामी 10 अक्टूबर से दरभंगा से नासिक तक के लिए 10 दिनों की स्वदेश दर्शन यात्रा ट्रेन चलाने जा रही है, इसमें यात्रियों को उज्जैन, द्वारका, सोमनाथ, शिरडी और नासिक में ज्योतिर्लिंग के दर्शन भी कराएगी।

[rule_21]

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *