खुशखबरी! वाराणसी-रांची-कोलकाता एक्सप्रेस-वे का निर्माण होगा शुरू, जानें – पूरा रूट..


डेस्क : वाराणसी-रांची-कोलकाता 6 लेन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे बनाने का काम अगले साल शुरू हो जायेगा. यह भारत माला परियोजना का ही एक हिस्सा है. इसको बनाने के लिए निर्माण एजेंसी के चयन की प्रक्रिया भी शुरू हो गयी है. इसके लिए पहले चरण में करीब 27 Km लंबाई में सड़क बनाने के लिए टेंडर भी जारी हो चुका है. इस टेंडर को भरने की अंतिम तिथि 29 दिसंबर 2022 तक की है. फिलहाल इसकी अनुमानित लागत करीब 945.24 करोड़ रुपये तक है.

बिहार में फिलहाल भभुआ से अधौरा तक बनेगी सड़क

बिहार में फिलहाल भभुआ से अधौरा तक बनेगी सड़क
वाराणसी-रांची-कोलकाता ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे का निर्माण फिलहाल 54 Km की लंबाई में किये जाने की योजना है. इस 54 Km लंबाई में से उत्तर प्रदेश में 22 Km और बिहार में करीब 32 Km लंबाई में निर्माण किया जायेगा. इसमें से बिहार के क्षेत्र में करीब 27 Km के निर्माण की प्रक्रिया शुरू हुई है. यह सड़क चंदौली-चैनपुर रोड पर खैंती गांव से भभुआ से अधौरा रोड स्थित पलका गांव तक बनेगी.

वाराणसी से कोलकाता का सफर महज 6 घंटे में ही होगा पूरा

वाराणसी से कोलकाता का सफर महज 6 घंटे में ही होगा पूरा
गौरतलब है कि वाराणसी से कोलकाता तक 30 हजार करोड़ रुपये की लागत से 620 Km 6 लेन का ग्रीनफील्ड एक्सेस कंट्रोल एक्सप्रेस-वे बनाया जा रहा है. इस एक्सप्रेस-वे के बनने से वाराणसी से कोलकाता का सफर 12 घंटे से घटकर 6 घंटे रह जायेगी. साथ ही बिहार में 10 हजार करोड़ की लागत से 163 km का कॉरिडोर बनेगा.

बिहार के इन जिलों से होकर गुजरेगी ये सड़क

बिहार के इन जिलों से होकर गुजरेगी ये सड़क
यह कॉरिडोर यूपी के चंदौली से शुरू होकर मुगलसराय, बिहार के भभुआ, कैमूर, रोहतास, सासाराम, औरंगाबाद, गया, झारखंड के चतरा, हजारीबाग, रामगढ़, बोकारो तथा पश्चिम बंगाल के पुरुलिया, बांकुरा, पश्चिम मेदनीपुर, हुगली से होकर हावड़ा तक जाएगा. इसमें ग्रीनफील्ड स्पर बनाकर खड़गपुर को भी सीधे जोड़ा जायेगा.

[rule_21]

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *