खुशखबरी! 1.45 लाख युवाओं को नौकरी देगा रेलवे – रेल मंत्री का बड़ा बयान..


न्यूज डेस्क : नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। दरअसल रेलवे भर्ती परीक्षा के अंतर्गत आगामी 2 सप्ताह के भीतर 1.45 लाख युवाओं को नौकरी प्रदान की जाएगी। इस बात की जानकारी सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्वनी वैष्णव ने बीते शनिवार को दी है। वाराणसी में मंत्री अश्वनी वैष्णव ने कहा कि बीते 8 सालों में रेलवे की ओर से 3.45 लाख युवाओं को रोजगार दिया गया।

दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर आए मंत्री अश्वनी वैष्णव ने कहा कि अहमदाबाद-मुंबई रूट पर बुलेट ट्रेन का काम चल रहा है, अध्ययन चल रहा है। इसी तर्ज पर वाराणसी-नई दिल्ली के बीच बुलेट ट्रेन चलाने की अवधारणा को साकार किया जाएगा। नए फीचर में वंदे भारत एक्सप्रेस में स्लीपर कोच की भी व्यवस्था की जा रही है। जिससे लंबी दूरी के यात्रियों को राहत मिलेगी।

काशी स्टेशन पर निरीक्षण के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाया। उन्होंने स्टेशन निदेशक के कमरे में रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों से भी मुलाकात की। फोटो भी लिया। इस अवसर पर सिटी नॉर्थ विधायक रवींद्र जायसवाल, उत्तर रेलवे महाप्रबंधक आशुतोष गंगल, उत्तर पूर्व रेलवे महाप्रबंधक अशोक मिश्रा, डीआरएम सुरेश कुमार सपरा, डीआरएम रामशराय पांडे आदि उपस्थित थे।

निजीकरण पर सरकार :

निजीकरण पर सरकार : रेलवे में समय-समय पर उठे निजीकरण के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा साफ है। रेलवे के निजीकरण की कोई संभावना नहीं थी। सेवा क्षेत्र में विभिन्न स्रोतों से रोजगार के अवसर पैदा हो रहे हैं। बताया कि पहले भी निजीकरण जैसे मुद्दे को नकारा जा चुका है कोरोना के बाद से बंद वरिष्ठ नागरिकों की रियायत पर कहा कि इस दिशा में विचार चल रहा है।

[rule_21]

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *