खुशखबरी! Gold आचनक ₹5678 हुआ सस्ता – अब महज ₹50320 में खरीदें प्रति 10 ग्राम…

देवउठनी एकादशी के बाद से अब शादियों का सीजन शुरू हो जाएगा। अब देशभर में शादी-विवाह समेत तमाम तरह के शुभ कार्य होना शुरू होने। तो यदि आपको भी इस दौरान सोना और चांदी खरीदना है तो आपके लिए ये समय शुभ है। इस समय सोना सोना 5600 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 21225 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ती बिक रही है।

वीकेंड पर नहीं जारी होते रेट

वीकेंड पर नहीं जारी होते रेट
मालूम हो की वीकेंड यानी शनिवार और रविवार को सोना चांदी के रेट जारी नहीं किए जाते। इसके अलावा इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन (IBJA) की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के दिन रेट जारी नहीं किए जाते हैं। यानी अब सोने-चांदी का नया रेट सोमवार को जारी होगा।

शुक्रवार को था ये हाल था

शुक्रवार को था ये हाल था
इस कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन यानी शुक्रवार को सोना (Gold Price) 408 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा हुआ, जिसके बाद वो 50522 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। वहीं, इसके पहले यानी गुरुवार को सोना 710 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से सस्ता हुआ और 50114 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।

कुछ इसी तरह बीते दिन चांदी की कीमत में भी तेजी देखी गई। चांदी शुक्रवार को 1706 रुपये महंगा होकर 58755 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। वहीं, चांदी के रेट गुरुवार को 1578 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ती होकर 57049 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थीा

See also  कंप्यूटर संस्थान के बच्चे को जदयू प्रखंड अध्यक्ष धीरज ने किया पुरस्कृत

14 से 24 कैरेट सोना का ताजा भाव

14 से 24 कैरेट सोना का ताजा भाव
इस तरह शुक्रवार को 24 कैरेट वाला सोना 408 महंगा होकर 50522 रुपये, 23 कैरेट वाला सोना 407 रुपया महंगा होकर50320 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 374 रुपया महंगा होकर 46278 रुपये, 18 कैरेट वाला सोना 306 रुपया महंगा होकर 37892 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 238 रुपये महंगा होकर 29555 रुपये प्रति 10 ग्राम के दर से बंद हुआ है।

Leave a Comment