गंगा नहाने जा रही छठव्रती महिला जानकी ट्रेन से गिरी

पूर्णियाँ/डिम्पल सिंह

बनमनखी:-गुरुवार को बनमनखी रेलवे स्टेशन पर एक छठव्रती महिला ट्रेन पर चढ़ने के दौरान गिर गयी.हालांकि स्थानीय लोगों की तत्परता व समाजसेवी राजकुमार पासवान के सहयोग से उक्त महिला को आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया.जिससे महिला की जान बच गया.घटना के संबंध में समाजसेवी राजकुमार पासवान ने बताया कि छठ महापर्व को लेकर गुरुवार को बनमनखी जंक्शन पर गंगा स्नान के लिए जाने वाली छठव्रती महिलाओं की काफी भीड़ थी.तभी यात्रियों से खचाखच जानकी एक्सप्रेस ट्रेन जैसे हीं स्टेशन पर रुकी ट्रेन पर चढ़ने के लिए अफरा तफरी मच गया

इसी क्रम में एक छठ वर्ती महिला ट्रेन से नीचे गिर कर मूर्छित हो गयी.जिसे स्थानीय लोगों की सहयोग से वे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया.जहां उसका उपचार किया जा रहा है.उन्होंने बताया कि महिला खतरे से बाहर है.चिकित्सक ने उन्हें आराम करने का निर्देश दिया है.इधर पत्रकार को जानकारी देते हुए श्री पासवान ने बताया कि छठ महापर्व के अवसर पर हर वर्ष हजारों की संख्या में गंगा स्नान करने जाती है फिर भी विभाग व केंद्र सरकार सजग नही रहती है

जिसके कारण इस तरह की हादसा आम बात हो गया है.उन्होंने केंद्र सरकार से पर्व के अवसर पर आवागमन हेतु फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग किया है.इस बाबत पूछे जाने पर रेल थाना अध्यक्ष ने कहा कि गाड़ी संख्या 15284 जानकी एक्सप्रेस चढ़ाने के दौरान एक महिला गिर गयी थी.उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया वह ठीक है.उन्होंने कहा कि छठ पर्व को लेकर इस दिनों छठ व्रती महिलाओं की काफी भीड़ है.

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *