गंगा में लापता भारतीय सेना के जवान का मिला शव,शव को किनारे पर लाते हीं मच गई चीख पुकार,सभी के आंखे हुई नम।

IMG 20221104 WA0031 मनिहारी/संवादाता:मो०जैद 

मनिहारी/संवादाता:मो०जैद 

मनिहारी : मंगलवार एक नवंबर को मनिहारी के पीर मजार गंगा घाट पर नहाने के क्रम में डूबने से लापता हुए फौजी का शव शुक्रवार को मनिहारी से काफी दूर बंगाल की सीमा ने भूतनी घाट के समीप बरामद हुआ,भारतीय सेना के जवान का पार्थिव शरीर जब गंगा से निकाल कर पीर मजार घाट पर लाया गया तब वहां मौजूद बच्चे बूढ़े जवान सभी की आंखे नम थी ,उनके दर्शन के लिए हजारों की तादाद में स्थानीय लोग,कटिहार से आए उनके परिजन,पूर्व शिक्षा मंत्री रामप्रकाश महतो,स्थानीय राजेश यादव उर्फ लाखो,विजयकृष्ण सिंह,शुभम पोद्दार,पंकज यादव,लक्ष्मण यादव ,राजा मिश्रा,सोनू यादव आदि घाट पर मोजूद रहे,

IMG 20220803 WA0019 मनिहारी/संवादाता:मो०जैद 

मनिहारी के अनुमंडल पदाधिकारी कुमार सिद्धार्थ ने बताया की शुक्रवार को दूरभाष पर भूतनी घाट पर एक शव मिलने की सूचना मिली ,जिसके बाद मनिहारी से पुलिस,गोताखोर इंद्रजीत पासवान,विभीषण पासवान, एवं एस डी आर एफ की टीम रवाना हुई और परिजनों से शव की शिनाख्त करवाने के बाद सेना के जवान विशाल कुमार का शव मनिहारी के पीर मजार घाट लाया गया जहां से शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार भेज दिया गया।मौके पर थानाध्यक्ष रामविलास सिंह, एस आई सोना कुमार,विनय मांझी,आर एस पासवान  मोजूद रहे।

IMG 20220918 WA0043 मनिहारी/संवादाता:मो०जैद 

कटिहार में पोस्टमार्टम के  बाद फौजी विशाल  कुमार पोद्दार का पार्थिव शरीर को उनके अपने पैतृक आवास तीनगछिया के वार्ड संख्या 44 ले जाया गया जहां कटिहार आर्मी कैंप के सूबेदार एन राजशेखर रेड्डी व अन्य आर्मी ऑफिसर उनके घर पहुंचे ,सेना के जवानों ने उनके अर्थी को पूरे सम्मान के साथ उनके घर पहुंचाया जहां उनके पार्थिव शरीर को तिरंगे से ढंक कर पुष्प माला अर्पित कर बिगुल फूंक कर उन्हे सलामी दी गई इस दौरान वहां हजारों लोगों की आंखे नम हो उठी और विशाल कुमार अमर रहे के नारे लगाए गए ,सलामी के बाद तिरंगे को तह करके उनकी मां लक्ष्मी देवी और पिता विजय पोद्दार  को सौंप दिया गया इस दौरान वहां अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष शंभू कुमार सुमन, एम एल सी अशोक कुमार अग्रवाल,निवर्तमान डिप्टी मेयर मंजूर खान ,पवन पोद्दार,निरंजन पोद्दार,शुभम पोद्दार एवं गौरव पोद्दार मोजूद रहे ।सलामी के बाद उनके पार्थिव शरीर को अंत्येष्ठि के लिए मनिहारी लाया गया।

See also  महंगे पेट्रोल को भूल जाइए! ये है Tata की दमदार CNG Car, कम पैसे में कीजिए लंबे सफर..

Leave a Comment