गजब का ब्रॉडबैंड! महज ₹167 में 300mbps से महीने भर मिलेगा अनलिमिटेड Data, Jio को भूल जाएंगे

डेस्क : नेटवर्क प्रोवाइडर कंपनी Excitel ने मुंबई का सबसे सस्ता ब्रॉडबैंड प्लान पेश कर दिया हैं। जी हां ग्राहकों को महज 167 रुपये प्रति महीने में 300mbps की स्पीड से इंटरनेट की सुविधा भी मिलेगी। कंपनी ने इस स्पेशल प्लान को लिमिटेड टाइम ऑफर के तहत ही पेश किया है जो कि 15 नवंबर, 2022 से ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा आइए Excitel के इस नए प्लान के बारे में जानते हैं साथ ही साथ हम आपको बता रहे हैं इसी बजट में Jio और BSNL क्या पेशकश कर रहे हैं।

Excitel के CEO और को-फाउंडर विवेक रैना ने नए प्लान पर बात करते हुए कहा कि ‘Excitel में हम अपने यूजर्स को बेहतरीन इंटरनेट एक्सपीरियंस भी प्रदान करने के लिए लगातार काम कर रहे हैं। हमारी पेशकश और प्लान देश भर के यूजर्स से मिली जानकारी पर ही बेस्ड हैं।

युथ आज बिना रुकावट और तेज इंटरनेट चाहते हैं और हमारा नया प्लान उनके लिए उसी प्रकार की सुविधाएं भी सुनिश्चित करता है। नया On Boarding प्लान Excitel की तरफ से उन यूजर्स को हाई स्पीड FTTH सर्विस प्रादन करने का एक प्रयास है जो कि हाई ऑनबोर्डिंग चार्ज के चलते अब तक इससे दूर ही रहे हैं। हर एक्सपेंशन और प्लान के साथ हम देश के हर हिस्से में हाई-स्पीड फाइबर ब्रॉडबैंड कनेक्शन के लिए काम भी कर रहे हैं।’

Excitel का 167 रुपये का प्लान :

Excitel का 167 रुपये का प्लान : Excitel के 167 रुपये के प्लान में 300mbps की स्पीड से अनलिमिटेड इंटरनेट की सुविधा भी मिलेगी। हालांकि ध्यान देने वाली बात यह है कि यह एक On Boarding प्लान है। मतलब कि यह नए यूजर्स को भी मिल सकता है। इस प्लान की कीमत में टैक्स शामिल नहीं है। अगर आप Excitel मौजूद यूजर्स हैं तो आप इसका लाभ नहीं ले पाएंगे। एक बात ये जरूरी और जान लीजिए कि यह प्लान सिर्फ मुंबई के यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है। अगर आप नया प्लान लेते हैं तो उसके लिए आपको 3 माह के लिए 500 रुपये देने होंगे। वहीं यह प्लान खत्म होने के बाद आपको दूसरे प्लान पर जाना होगा।

See also  Vi यूजर्स की बल्ले बल्ले! बिल्कुल Free मिलेगा 75GB Data – जानिए कैसे मिलेगा लाभ..

Leave a Comment