अमौर(पूर्णिया) ।शम्भु कुमार राय
मुखिया ने खाड़ी हाट से पियाजी जाने वाली RWD सड़क का प्रशासन और सरकार से की सड़क मार्ग पर मरम्मती कार्य किये जाने की मांग।
आपको बताते चलें सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में एक कालेज होने को लेकर आसपास समूचे इलाके की बच्चियाँ तथा बच्चे उच्च शिक्षा हेतु पियाजी कालेज मे नामांकन दाखिल करने उपरांत पढ़ाई करने आते-जाते हैं,वहीं इस इलाके के ग्रामीणों के यातायात का एकमात्र सड़क मार्ग है।इधर इसी मार्ग से होकर पूरे क्षेत्र के भारी संख्या में लोगों का प्रखंड तथा जिला मुख्यालय आवाजाही होता है।लाखों की संख्या में बायसी के लौटियाबारी,अमौर के खाड़ी महीनगाव हफनिया तथा रौटा के कई पंचायतों के लोगों का मुख्य सड़क मार्ग होने से इस जर्जर सड़क से आवाजाही को लेकर अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।सड़क में बड़े बड़े गड्ढे बने पड़े हैं।बता दें,जहां गड्ढे में सड़क और सडक में गड्ढे है । दर्जनों गर्भवती महिलाओं के जान भी चली गयी,सड़क का खस्ताहाल होने के कारण समय पर अस्पताल नही पहुँच पातीं।
मुखिया मो. साबिर (खाड़ी महीनगाव-अमौर),मुखिया आसिफ (खपरा-बैसा) मुखिया अरशद (हफनिया-अमौर),पूर्व मुखिया नजमूल होदा(लौटियाबारी-बायसी) समेत सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों ने प्रशासन और सरकार से सड़क मार्ग मरम्मती कार्य शुरू करने की माँग की है।