गढ़िया बलुआ पंचायत में ग्राम सभा का आयोजन

 

IMG 20221115 WA0176  

पूर्णियाँ/प्रितेश

श्रीनगर – श्रीनगर प्रखंड  क्षेत्र के गढ़िया बलुआ पंचायत में ग्राम सभा का आयोजन किया गया। पंचायती राज विभाग बिहार, अपर सचिव पंचायती राज मंत्रालय भारत सरकार, ज़िला पंचायत राज पदाधिकारी पूर्णिया एवं प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी के आलोक में ग्राम पंचायत गढ़िया बलुआ के सरकार भवन में मुखिया सुनील कुमार पासवान के अध्यक्षता में ग्राम सभा का आयोजन किया गया। इसमें सबकी योजना सबका विकास के तहत ग्राम पंचायत विकास योजना कार्यक्रम (जीपीडीआर) के अंतर्गत सभी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया

IMG 20221012 WA0168  

इस ग्राम सभा में पंचायत सचिव राजीव कुमार यादव ,पीआरएस प्रवीण वर्मा , लेखापाल रीमा घोष, जेई रंधीर यादव , किसान सलाहकार  राजेन्द्र मेहता , उपमुखिया भावना आनंद ,सरपंच भरत पासवान, वार्ड सदस्य भारती देवी, निरंजन मेहता, आसमाँ ख़ातून, अकरम, मनोज रजक, अर्जुन मेहता, आदि जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। पंचायत स्तरीय विभिन्न योजनाओं एवं कार्यों के बारे में बताते हुए मुखिया जी ने बताया जिस भी व्यक्तियों का लेबर कार्ड, काला कार्ड, वृद्धा पेंशन , विधवा पेंशन, रानी लक्ष्मीबाई पेंशन के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। वहीं उप मुखिया भावना आनंद ने कहा कि पंचायत में सड़क, गली, सामुदायिक भवन, विवाह भवन  आदि किसी भी तरह के समस्या का समाधान यथा संभव किया जाएगा

IMG 20221010 WA0063  

सचिव राजीव कुमार यादव ने ग्राम सभा में बताया कि वृद्धा पेंशन के योग्य व्यक्ति को अगर पेंशन योजना में किसी भी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है तो वैसे व्यक्ति हम से मिले उनकी परेशानियों को जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा। वहीं पीआरएस प्रवीण वर्मा ने भी बताया कि वैसे व्यक्ति जिनका लेबर कार्ड नहीं बना है या उनके कार्ड में किसी प्रकार की परेशानी है तो मिले यथा संभव मदद किया जाएगा ।

See also  जदयू जिला अध्यक्ष के मनोनयन पर पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने दिया बधाई

Leave a Comment