गया का कुख्यात अपराधी दुर्गा महतो गिरफ्तार, 9 संगीन मामलों में थी तलाश

लाइव सिटीज, गया: बिहार के गया में आतंक का पर्याय बन चुके कुख्यात अपराधी दुर्गा महतो को गिरफ्तार कर लिया गया है. वह 9 कांंडों में फरार चल रहा था. उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट और विस्फोटक अधिनियम समेत गंभीर धाराओं के तहत विभिन्न थानों में कांड दर्ज हैं. पुलिस उसकी गिरफ्तारी को बड़ी उपलब्धि मान रही है.

गया एसएसपी हरप्रीत कौर को गुप्त सूचना मिली थी कि कुख्यात अपराधी दुर्गा उर्फ दुर्गा कुमार उर्फ दुर्गा महतो बोधगया में ठिकाना बनाए हुए है. सूचना के आधार पर पुलिस की गठित टीम ने वहां छापेमारी की. छापेमारी के क्रम में उसके चिन्हित ठिकाने की घेराबंदी की गई और फिर पुलिस ने उसे दबोच लिया.

दुर्गा महतो की गिरफ्तारी के बाद पुलिस की टीम ने उससे पूछताछ की, जिसके बाद उसने कई कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. वहीं दुर्गा महतो की निशानदेही के आधार पर बुनियादगंज थाना के खंजाहांपुर में शमशाद आलम उर्फ नानहुं मियां पेहानी बुनियादगंज निवासी के घर भी छापेमारी की गई. यहां से पुलिस ने इसके द्वारा छुपाए गए 9 एमएम के पांच जिंदा कारतूस की बरामदगी की है.

मिली जानकारी के अनुसार आधा दर्जन से अधिक गंभीर कांडों में फरार चल रहे कुख्यात अपराधी दुर्गा उर्फ दुर्गा कुमार उर्फ दुर्गा महतो को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस द्वारा उससे पूछताछ की गई है. निशानदेही के आधार पर पुलिस की टीम मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

The post गया का कुख्यात अपराधी दुर्गा महतो गिरफ्तार, 9 संगीन मामलों में थी तलाश appeared first on Live Cities.

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *