गया के अतिनक्सल प्रभावित बाँकेबाज़ार व इमामगंज के हज़ारो दलित परिवारों के आर्थिक विकास के लिए सकारात्मक पहल। सर्व सेवा समिति संस्था (4S India) और एक्सिस बैंक फाउंडेशनद्वारा गया में विविधीकृत आजीविका कार्यक्रम का शुभारंभ।

गया से आशीष कुमार 

 मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने कहा-लोगों को स्वनियोजन मिले तो स्वतः खत्म हो जाए नक्सलिज्म गया। सर्व सेवा समिति संस्थान (4S India) ने एक्सिस बैंक फाउंडेशन (ABF( के साझेदारी में गया में एक स्थाई  ग्रामीण आजीविका परियोजना शुरू की । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी उपस्थित थे। इनके अलावे विशिष्ट अतिथि के रूप में एक्सिस बैंक फाउंडेशन के सीईओ  ध्रुवी शाह शामिल हो कर परियोजना  का दीपज्वलित कर शुभारंभ की ।

असुरक्षित एवं कमजोर वर्ग की आय में विविधता लाने के लिए तथा आर्थिक और पर्यावरणीय मार्ग विकसित करने वाली 

( Developing Economic & Ecological Pathways for Diversifying Income of Vulnerable Groups – DEEP DIVE  ) परियोजना, गया जिले के सबसे ज्यादा नक्सल प्रभावित बांके बाजार और इमामगंज ब्लॉकों  में 12000 से अधिक परिवारों की सहायता करेगी। इस परियोजना का उद्देश्य क्षेत्र में पोषण से भरपूर फसलों को बढ़ाना और कृषि आधारित गतिविधियों, प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन और सरकारी योजनाओं के साथ अभिसरण के माध्यम से समाज के मुख्य धारा से कटे समुदायों (दलित और महादलित) की आय में वृद्धि करना है। इस परियोजना का उद्देश्य महिला किसानों को एकत्रित करना और गया में सूक्ष्म उद्यमों और उद्यमिता को बढ़ावा देना भी है। इस अवसर पर नाबार्ड,कृषि विभाग,हॉर्टिकल्चर विभाग,बैंक एवं जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद थे।

See also  न्यूज नालंदा – वार्ड 31 से नीरज कुमार डब्लू ने किया नामांकन का पर्चा दाखिल ….

Leave a Comment