गया के खरखुरा गुमटी के पास रेल ट्रैक फ्रैक्चर, करीब एक घंटा ट्रेन परिचालन रहा बाधित

लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: गया पटना रेलखंड पर स्थित खरखुरा 64 नंबर गुमटी के पास डाउन लाइन में शुक्रवार की सुबह रेलवे ट्रैक फ्रैक्चर होने कारण करीब एक घंटा ट्रेन का परिचालन बाधित रहा. ट्रैक में फ्रैक्चर के कारण पलामू से पटना जाने वाली 13347 पलामू एक्सप्रेस ट्रेन पर काफी देर तक गया जंक्शन पर खड़ी रही.

रेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, खरखुरा 64 नंबर गुमटी के गेटमैन सुमित कुमार ने रेलवे ट्रैक फ्रैक्चर की सूचना सुबह 6:30 बजे गया जंक्शन स्थित आरआर आई कार्यालय को दी. सूचना मिलते ही रेल कंट्रोल ने गया पटना रेलखंड पर डाउन लाइन में परिचालन को बंद कराया गया. इस घटना को लेकर पलामू एक्सप्रेस समेत ट्रेन गया जंक्शन पर खड़ी रही.

गया पीडब्ल्यूआई अधिकारी गजराज सिंह व कर्मी घटनास्थल पहुंचकर रेल फ्रैक्चर की मरम्मती कार्य शुरू किए. गया पीडब्ल्यूआई के द्वारा 7:15 बजे में फिट देकर डाउन लाइन में परिचालन शुरू कर आएगा. इस घटना को लेकर करीब एक घंटा लेट कॉशन पर पलामू एक्सप्रेस का परिचालन करवाया गया. वही, भभुआ गया पटना इंटरसिटी भी करीब आधा घंटा लेट परिचालन हुआ.

The post गया के खरखुरा गुमटी के पास रेल ट्रैक फ्रैक्चर, करीब एक घंटा ट्रेन परिचालन रहा बाधित appeared first on Live Cities.

See also  गोगलगायीग्रस्तांना शासनाकडून 98 कोटींची मदत; पहा कोणत्या जिल्ह्याला किती मिळणार भरपाई ?

Leave a Comment