गया से आशीष कुमार की रिपोर्ट
गया के खिजसराय एवं डोभी में सामुदायिक संगठनों के माध्यम से ‘जीविका दीदी का पुस्तकालय’ का शुभआरंभ किया गया, जिसमें भाग ले स्थानीय बच्चों किताबों को ले अपनी जाहिर की। बच्चों ने कहा जीविका दीदी का पुस्तकालय को लेकर हम बेहद उतसाहित है। यहाँ बच्चों के लिए अनेक तरह की किताबें है। अब आसपास के बच्चे इससे लाभ उठा सकते हैं।
डोभी में सागर संकुल स्तरीय संघ द्वारा संचालित पुस्तकालय का शुभारंभ जिला परियोजना प्रबंधक आचार्य मम्मट द्वारा किया गया। उन्होंने बच्चों को किताबों के महत्व के विषय मे बताया। इस मौके पर प्रबंधक सामाजिक विकास राजेश कुमार, प्रखंड परियोजना प्रबंधक डोभी एवं प्रखंड के अन्य लोगो भी उपस्थित थे।
खिजासराय के चिरैली बाजार स्थित सत्यम जीविका संकुल स्तरीय संघ द्वारा संचालित दीदी का पुस्तकालय का शुभारंभ स्कूली बच्चों एवं जीविका दीदियों सहित प्रबंधक संचार दिनेश कुमार, युवा पेशेवर पीयूष रंजन एवं प्रखंड परियोजना प्रबंधक द्वारा दीप जलाकर किया गया। प्रबंधक संचार दिनेश कुमार द्वारा बच्चों को पुस्तकालय एवं पुस्तकों के महत्व के विषय मे बताया। प्रखंड परियोजना प्रबंधक ने बच्चों को पुस्तकालय में उपलब्ध पुस्तकों की जानकारी दी। युवा पेशेवर पीयूष रंजन एवं सौरभ ने बच्चों को टेबलेट चलाने की एवं अन्य जानकारियां दी। इस मौके पर क्षेत्रीय समन्वयक अरुण, कृष्णकांत एवं अन्य परियोजना कर्मियों सहित स्थानीय दीदियों एवं बच्चों ने भाग लिया।