गया शहर में भारत माता की झांकी एवं 500 मीटर लंबे तिरंगे के साथ निकली यात्रा

गया से आशीष कुमार की रिपोर्ट

आजादी के अमृत महोत्सव पर गया शहर में भारत विकास परिषद गया नगर शाखा के द्वारा 1 किलोमीटर लंबा विशाल तिरंगा यात्रा निकाला गया । यात्रा सुबह 10:00 बजे विष्णुपद मंदिर प्रांगण से नगर विधायक डॉक्टर प्रेम कुमार जी के द्वारा हरी झंडी दिखाकर शुरू किया गया और चांद चौरा कोइरी बारी कलेक्ट्रेट मोड़ जीबी रोड होते हुए कोतवाली शहीद स्मारक स्थान पर समाप्त हुआ। विशेष तौर पर बच्चों की झांकी एवं भारत माता की झांकी पूरे शहर का आकर्षण केंद्र बना रहा । यात्रा में जस्ट डांस एकेडमी के बच्चों के द्वारा राष्ट्रभक्ति गीत पर की गई झांकी ने लोगों का दिल जीत लिया और पूरा शहर भारत माता की जय के नारे से गूंज उठा। नेशनल हेराल्ड पब्लिक स्कूल के 100 से अधिक बच्चों ने 500 मीटर लंबा झंडा लेकर चले और देश के बच्चों एवं बड़ों को राष्ट्रभक्ति का परिचय देने का कार्य किया। यात्रा की शुरुआत भगवान विष्णु के मंदिर में पूजा अर्चना करके शुरू की गई एवं यात्रा का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया और आखरी में सभी को राष्ट्रीय मिठाई जलेबी बाटा गया । 

संगठन मंत्री रौनक सिंह सेठ ने बताया कि इस तिरंगा यात्रा में शहर के सभी सामाजिक संगठन ने भाग लिया है जिसमें विश्व हिंदू परिषद , हिंदू युवा शक्ति, चेंबर ऑफ कॉमर्स, ब्रह्मकुमारी प्रजापति, बजरंग दल, स्वजन समाज, हिंदू जागरण मंच, शहीद भगत सिंह यूथ ब्रिगेड, दीया रक्त अग्रदूत, खालसा हेल्पर्स ट्रस्ट एवं कई अन्य संगठन शामिल हुए ।

इस यात्रा में शहर के बच्चे बड़े महिलाएं एवं बुजुर्ग सभी शामिल हुए और पूरे शहर में राष्ट्रभक्ति का एक अजीब सा दृश्य कायम कर दिया। विशाल तिरंगा यात्रा में शहर के कई सामाजिक कार्यकर्ता ने भी अपना बहुत बड़ा योगदान दिया एवं यात्रा के दरमियान लोगों की सेवा की :- रामसागर तालाब पर होटल मंत्रा रीजेंसी के द्वारा पानी की सेवा की गई कोई भी बारी में बलराम प्रसाद के द्वारा फूलों से यात्रा का स्वागत किया गया जीबी रोड टाइटन शोरूम के पास राधेकांत शर्मा जी खालसा हेल्पर्स ट्रस्ट जेनिथ स्टूडियो के मालिक रविंद्र ढिल्लों एवं वैरायटी स्टोर की तरफ से पानी और बिस्किट की सेवा की गई कोतवाली शहीद स्थान पर प्रमोद लड्डू के मालिक प्रमोद भदानी जी के द्वारा पानी एवं नमकीन की सेवा की गई ।

See also  Indian Railway : अब रिजर्वेशन चार्ट बनने के बाद टिकट रद्द कराने पर भी मिलेगा रिफंड? ये है पूरा प्रोसेस..

भारत विकास परिषद ज्ञान अगर शाखा के अध्यक्ष प्रदीप जैन जी ने बताया कि इस मौके पर पूरी यात्रा में नगर विधायक जी हमारे साथ चले और लोगों का हौसला अफजाई किया । साथ ही साथ शाखा के संरक्षक देवनाथ में हर बार जी क्षेत्रीय सचिव अमृतेश कुमार प्रांतीय महासचिव मुकेश कुमार अनुग्रह पूरी शाखा के अध्यक्ष डॉ मृत्युंजय कुमार सिंह, राधेकांत शर्मा, डॉ विजेंद्र कुमार, विश्वनाथ मेहरवार, धर्मेंद्र श्रीवास्तव, गोल्डी गायब, प्रेमनाथ टैया, बाबू भाई, छोटू बारिक, हिमांशु कुमार, नवीन वर्मा, अभिषेक कटरियार, वंदना कुमारी, अरुणी भारद्वाज एवं अन्य सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए ।

Leave a Comment