गरम हो गए नवादा के SP, 5 पुलिसवालों को हाजत में कर दिया बंद, अब बवाल चालू

लाइव सिटीज, नवादा: बिहार पुलिस का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें अधिकारी समेत पांच पुलिसकर्मी एक हाजत में बंद हैं. वर्दी में दिख रहे पुलिसकर्मी अंदर हाजत में परेशान दिख रहे हैं. कोई अंदर बेचैन होकर पानी पी रहे हैं तो कोई अंदर ही खैनी लगाते दिख रहे हैं. मूत्रत्याग के लिए अंदर हवालात में ही कैदियों के लिए बने स्थान को यूज कर रहे हैं. ऐसी चर्चा है कि ये वीडियो नवादा के एक थाना का है और इन पुलिसकर्मियों को नवादा एसपी ने दंड के रुप में बंद करवाया है

एसपी डॉ गौरव मंगला द्वारा नगर थाना में कांड रिव्यू के दौरान पांच पुलिस पदाधिकारी को अपने कार्य के प्रति लापरवाही व कांडों की निबटारा के प्रति उदासीनता को लेकर उसी थाने के हाजत में बंद करने की बात आ रही है. एसपी डॉ गौरव मंगला ने फेक न्यूज की बात कही है. यानि हाजत में बंद की घटना से साफ इंकार किया है. मगर उन्होंने यह स्वीकार किया कांड रिव्यू के दौरान थाने में पदस्थापित पांच पुलिस पदाधिकारी को कांड निष्पादन के प्रति लापरवाही व अपने जिम्मेदारी से भागने को लेकर स्पष्टीकरण किया गया है.

सोशल मीडिया की वायरल खबर पर बिहार पुलिस एसोसिएशन काफी गंभीर हो गए है. जिले से लेकर राज्य स्तर की पुलिस एसोसिएशन ने कड़ा एतराज किया है. बिहार पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह ने पत्र के माध्यम से राज्य सरकार व पुलिस मुख्यालय पर कड़ा एतराज जताया है. थाने में लगे सीसीटीवी फुटेज की तथा न्यायिक जांच की मांग की है.

पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष ने पत्र के माध्यम से पुलिस मुख्यालय व राज्य सरकार से एसपी डॉ गौरव मंगला पर उचित कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है. पूरी घटना शुक्रवार की वायरल खबर की है, लेकिन नगर थाना थानाध्यक्ष विजय कुमार सिंह भी इन सब घटना से इनकार कर रहे हैं.

The post गरम हो गए नवादा के SP, 5 पुलिसवालों को हाजत में कर दिया बंद, अब बवाल चालू appeared first on Live Cities.

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *