पूर्णियाँ/सिटीहलचल न्यूज़
बैसा: मसीहा फॉर हयुमेनेटी के संचालक सेवानिवृत्त शिक्षक मो हाफीज अनवर के द्वारा रविवार को प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मदरसा तनजीमे मिल्लत शीशाबाड़ी के प्रांगण में क्षेत्र के एक सौ से अधिक गरीब व निसहाय लोगों के बीच बकरियों का वितरण एवं लगभग एक दर्जन गरीब व निसहाय बेरोजगार लोगों के बीच सिलाई मशीन का वितरण किया
इस मौके पर संस्था के संचालक व राज्य सरकार से पुरूस्कृत सेवानिवृत्त शिक्षक हाफीज अनवर ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र की विधवा, निःसहाय, दिव्यांग सहित जरुरतमन्दों को चिन्हित कर अब तक सैकड़ों लोगों के बीच मवेशी का वितरण किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि ऐसे लोगों को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम पूर्व से किया जा रहा है और आगे भी जारी रहेगा
उन्होंने बताया कि अमौर विधानसभा क्षेत्र हर ऐतबार से पिछड़ा है। यहां के लोगों को मुलभूत सुविधाओं की काफी कमी से जुझना पड़ता है। इस क्षेत्र के लोगों को हर वर्ष बाढ़ की मार से झेलना पड़ता है। बाढ़ के कारण इस क्षेत्र के लोगों को हर वर्ष काफी नुकसान उठाना पड़ता है। बाढ़ एवं नदी कटाव के चलते इस क्षेत्र लोग गरीब एवं बेरोजगार हो रहे हैं।उन्होंने बताया कि हम क्षेत्र में बेरोजगारी एवं गरीबी को देखते हुए इस तरह का कार्यक्रम चला रहे हैं।