‘गर्मी के माहौल में BJP वाले कांप रहे हैं’, अमित शाह तो खुद तड़ीपार रहे हैं, भाजपा पर कन्हैया कुमार का वार

लाइव सिटीज पटना: कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने बिहार के बदले हुए सियासी माहौल के बीच बीजेपी पर जमकर हमला बोला. सत्ता परिवर्तन को उन्होंने देश की राजनीति के लिए बड़ा बदलाव बताया. बिहार सरकार के कानून मंत्री कार्तिकेय सिंह को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. जिसको लेकर बीजेपी हमलावर है. जिस पर कन्हैया कुमार ने कहा कि जिस चलनी में अपने 75 छेद हो वह दूसरे का छेद दिखा रहा है. वहीं उन्होंने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह तो खुद तड़ीपार है. साथ ही महागठबंधन सरकार पर लगातार सवाल उठा रहे बीजेपी सांसद सुशील मोदी पर भी कन्हैया कुमार ने हमला बोला है.

बिहार में हुए सत्ता परिवर्तन पर कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने कहा कि बिहार ने हमेशा की तरह ही देश की राजनीति को दिशा दिखाने का काम किया है. बिहार में जो राजनीतिक घटनाक्रम हुए हैं वो अपने आप में रौशनी दिखाने जैसा है. जब देश में यह वातावरण बनने लगा और लोग यह कहने लगे कि BJP को हराना मुश्किल है, धनबल और बाहुबल के आगे टिकना मुश्किल है. तो बिहार ने यह दिखाया कि जरूरी नहीं है कि सरकार बदलने के लिए विधायकों को रिजॉर्ट रिजॉर्ट घुमाया जाए. उन्होंने कहा कि बहुत सरल तरीके के बिहार में नई सरकार का गठन हुआ है.

कन्हैया कुमार ने कहा कि बिहार में नई सरकार का उद्देश्य बिल्कुल साफ है. यह भाजपा की देश और समाज को तोड़ने वाली राजनीति के लिए और बिहार के मुद्दों जैसे कि शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, पलायन के मुद्दों पर काम करे और अपने काम के जरिए यह संदेश दे कि हम BJP की डिवाइड एंड रूल की प्रैक्टिस को हराएंगे. साथ ही कन्हैया कुमार ने कहा कि ऐसे गर्मी के माहौल में 40 डिग्री के टेम्परेचर में भी भाजपा के नेता कांपते हुए नजर आ रहे हैं. लोकतंत्र में नंबर मैटर करता है. उन्होंने कहा कि नकली चाणक्य अब फेल हो गए हैं. वे अपना अगला कदम तय नहीं कर पा रहे हैं.

See also  न्यूज नालंदा – चुनाव चिह्न मिलते ही वोटरों को गोलबंद करने में जुटे प्रत्याशी ….

कन्हैया कुमार ने कहा है कि देश के पांच सबसे अधिक बेरोजगारी दल वाले राज्यों में बिहार शामिल है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस बिहार में सरकार में आई है, ऐसे में सरकार की पहली प्राथमिकता रोजगार और लोकतंत्र की स्थापना होगी. उन्होंने कहा कि रोजगार के सवाल को आज प्राथमिकता से उठाना होगा. कन्हैया कुमार ने कहा कि आज कांग्रेस इस बात को अच्छी तरह से समझ रही है कि देश में अब दो तरह के वोट हैं, इनमें से एक वो है जो देश को बेच रहे हैं और दूसरे वो जो देश को बचा रहे हैं. इस समय देश को बेचने और देश को बचाने की लड़ाई चल रही है. सरकारी संपत्ति की लूट और सरकार के दोस्तों को छूट मिली हुई है.

The post ‘गर्मी के माहौल में BJP वाले कांप रहे हैं’, अमित शाह तो खुद तड़ीपार रहे हैं, भाजपा पर कन्हैया कुमार का वार appeared first on Live Cities.

Leave a Comment