गाँव के नजदीक हो रहा नदी कटाव दहशत में लोग

कटिहार/आकिल जावेद

जिले के बारसोई अनुमंडल अंतर्गत शरीफनगर पंचायत का चिल्हापाड़ा गांव के लोग नदी कटाव से दहशत में हैं। गांव के बिल्कुल नज़दीक नदी आ चुकी है जिससे सैकड़ों घरों पर अब खतरा मंडराने लगा है। ग्रामीणों के अनुसार यह नदी इस क्षेत्र में सुधानी नदी के नाम से जाना जाता है जो बंगाल की तरफ से आती है। पहले यह नदी कौन से काफी दूर में थी

लेकिन धीरे-धीरे नदी कटाउ की वजह से अभी गांव के बिल्कुल पास आ चुकी है। घर से 10-15 फिट की दूरी पर नदी कटाओ हो रही है जिससे लोग डरे हुए हैं। नदी के दुसरी तरफ ग्रामीणों के सैकड़ों एकड़ खेतिहर जमीन है जिसकी दूरी 500 मीटर से भी कम है लेकिन वहां जाने के लिए लोगों को 10 12 किलोमीटर घूम कर जाना पड़ता है

जन अधिकार पार्टी के प्रदेश महासचिव इंजीनियर तनवीर शम्सी ने कटाव को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है उन्होंने कहा कि अगर कटाव को नहीं रोका गया तो सैकड़ों घर नदी में आ जाएंगे और लोग बेघर हो जाएंगे।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *