गिरजा चौक से मरंगा तक जिला प्रशासन ने हटाया अतिक्रमण

IMG 20221114 WA0220 पूर्णियाँ/सिटिहलचल न्यूज़

पूर्णियाँ/सिटिहलचल न्यूज़

पूर्णिया में लगातार अतिक्रमणकारियों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है। जिले के डीएम, नगर आयुक्त, एसडीएम समेत तमाम अधिकारी खुद खड़ा होकर बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ सड़कों के किनारे से अतिक्रमण हटा रहे हैं। सोमवार को गिरजा चौक से बस स्टैंड होते हुए मरंगा तक सड़क के किनारे से अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान बुलडोजर द्वारा बड़े-बड़े मकानों और सड़कों के किनारे लगे खंभे समेत कई दुकानों को उजाड़ दिया गया। गिरजा चौक से मरंगा तक जो सड़के सिकुड़ी हुई थी वह अब फोरलेन सड़को जैसा दिख रहा है

IMG 20221108 WA0142 पूर्णियाँ/सिटिहलचल न्यूज़

वहीं इस मार्ग में राजेंद्र बाल उद्यान , टैक्सी स्टैंड के समीप मंदिर, आर.एन. साव चौक ट्रैफिक पोस्ट, एवं कई स्मारक मंदिर के वजह से कई जगहों पर सड़के अभी भी जाम की स्थिती। उत्पन्न कर रहा है। वही डीएम सुुहर्ष भगत ने बताया कि शहर के सौंदर्यीकरण के लिए सड़कों के किनारे से अतिक्रमण हटाया जा रहा है। इसके बाद पटना से टीम आएगी और प्लानिंग बनाकर वेंडिंग जोन और पार्किंग स्थल बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण के कारण आए दिन शहरवासी को जाम का सामना करना पड़ता है। इस अभियान से जाम से मुक्ति मिलेगी

IMG 20221019 WA0140 पूर्णियाँ/सिटिहलचल न्यूज़

वही इस अतिक्रमण के जद में सड़क किनारे बसे कई भूमिहीनों की झुग्गी झोपड़ी भी आ गई जिसे तोड़ दिया गया।  समाजवादी नेता आलोक यादव ने  गरीबो को उजाड़ने को अलोकतांत्रिक ठहराया है, साथ ही उन्होंने स्थानिय विधायक और पूर्णियाँ के नेताओ को भी आरों हाथों लिया है।उन्होंने कहा कि स्थानिय विधायक पहले फुटपाथी दुकानदार व मोटिया संघ की राजनीति ही करते थे, मगर उनके सामने से गरीबो को उजाड़ दिया गया मगर उन्होंने कुछ नहीं कहा।

See also  Post Office Scheme : महज 10 साल में दोगुना होगा आपका पैसा, जानें – ब्याज दर…

Leave a Comment