गुजरात/सिटिहलचल न्यूज़
गुजरात के मोरबी जिले में छठ पूजा के दौरान हादसा हो गया। यहां मच्छु नदी पर बना केबल ब्रिज अचानक टूट कर नदी में गिर गया। जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक़्त ब्रिज पर करीब 500 लोग मौजूद थे, जिसमें से 200 से ज्यादा लोग नदी में गिर गए। घटना में अब तक 130 से ज्यादा लोगों की मौत होने की खबर है।
मरने वालों में महिलाओं और बच्चों की संख्या अधिक बताई जा रही है। जिसमे ज़्यादातर बिहार और यूपी के है। वही मौके पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है, लेकिन अंधेरा होने के चलते रेस्क्यू में काफी दिक्कतें आ रही हैं। घटना को लेकर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने हादसे पर दुख जताते हुए मृतकों के परिवार के लिए 4-4 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये देने का ऐलान किया है।
मरम्मत पर 200 करोड़ हुआ था खर्च
मोरबी की मच्छु नदी पर बना यह ब्रिज काफी पुराना है। मोरबी के इस ऐतिहासिक ब्रिज का महाराजा वाघजी ठाकोर ने 1887 में निर्माण कराया था। इस पुल की कुल लंबाई 765 फुट और चौड़ाई साढ़े चार फुट की है। ऐसा कहा जाता है कि महाराजा महल से राज दरबार जाने के लिए इस पुल का इस्तेमाल करते थे। तीन दिन पहले खुला यह ब्रिज पिछले सात महीने से रेनोवेशन के लिए बंद था। दीवाली की छुट्टी के चलते इस पर बड़ी संख्या लोग घूमने पहुंचे थे।पुल की मरम्मत पर दो करोड़ रुपये खर्च किए गए थे। अगले 15 साल के लिए ओरेवा ट्रस्ट को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई थी। इसमें रखरखाव का खर्च शामिल था। विशेषज्ञों ने पुल की मरम्मत के लिए भी विशेष सामग्री मंगवाकर यह काम किया था।