गुलाबबाग में गणपति महोत्सव का बिहार सरकार के मंत्री लेसी ने किया उद्घाटन 10 दिनो तक चलेगा महोत्सव

 

पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

रिद्धि सिद्धि के विनायक गणपति बप्पा मोरिया की गूंज से उठा लक्ष्मी नगरी गुलाबबाग, बुधवार को गणपति बप्पा के स्थापना को लेकर सुबह से ही गुलाबबाग मेला ग्राउंड में भक्ति मय माहौल में तब्दील हो चुका था। दिन चढ़ने के साथ साथ पूजा पंडाल में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी और पूजा अर्चना और की गयी। वही गणेश महोत्सव का उद्घाटन बिहार सरकार के केबिनेट मंत्री लेसी सिंह, विशिष्ट अतिथि के रूप मे पूर्व महापौर नगर निगम श्रीमती विभा कुमारी, जदयू जिला अध्यक्ष श्रीप्रसाद महतो, संयोजक जितेंद्र यादव, जिप उपाध्यक्ष निरज कुमार सिंह उर्फ छोटू सिंह, उपेंद्र शर्मा, अमोद मंडल, अनिल चौधरी भैया जी, मुखिया मुकेश सिंह उर्फ बुल्ला सिंह, वरिष्ठ पत्रकार अखिलेश चंद्रा कमिटी के अध्यक्ष पप्पू पासवान भाई ग्रुप के कार्यकर्ता आदि ने संयुक्त रूप से 24वीं महोत्सव का फिता काटकर कर किया

कार्यक्रम कि अध्यक्षता कमिटी के अध्यक्ष राजीव कुमार उर्फ पप्पू पासवान ने किया जबकि मंच संचालन रूपेश डुगरवाल कर रहे थे। मौके पर गणेश महोत्सव व भाई ग्रुप के द्वारा बिहार सरकार के केबिनेट मंत्री लेसी सिंह को भगवान गणेश का मेमोटो देकर सम्मानित किया गया। उसके बाद कमिटी के द्वारा विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद सभी को शाॅल व बुके देकर सम्मानित किया। इस दौरान सैकड़ो कार्यकर्ता सहित भाई ग्रुप के सभी कार्यकर्ता मौजूद थे। वही दुसरी तरफ महोत्सव को भव्य बनाने के लिए मेला ग्राउंड पुरी तरह मेला का आयोजन किया गया है

यह कार्यक्रम 10 दिनो तक चलेगा। वही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री लेसी सिंह ने कहा कि गुलाबबाग मेला ग्राउंड का जल्द ही जीर्णोद्धार की रूप रेखा तैयार कि जाएगी।और अगले वर्ष गणपति महोत्सव को जुबली गणेश महोत्सव के रूप में मनाया जाएगा। इस महोत्सव के 10 दिनो बच्चो द्वारा प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित की जाएगी।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *