गुलाबबाग से जा रहे ट्रक को हाइवा ने मारा धक्का, पानी मे पलटा

कुरसेला/मणिकांत रमन 

कुरसेला। एनएच 31 पर कबीर मठ के समीप शुक्रवार को हाइवा ने आगे चल रहे ट्रक में पीछे से ठोकर मार दिया। जिसमें ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पानी में पलट गया। घटना में ट्रक चालक संतोष पांडेय 38 जख्मी हो गया

सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे ट्रक से निकाल कर पीएचसी पहुंचाया। जहां चिकित्सक ने उसका उपचार किया। मिली जानकारी के अनुसार गुलाबबाग, पूर्णियां से मक्का लोड कर ट्रक दुर्गापुर के लिए निकला था

कुरसेला से आगे निकलने के बाद कबीर मठ के समीप पीछे से आ रही हाइवा ने ट्रक में ठोकर मार दिया। ठोकर लगते ही ट्रक सड़क किनारे का रौलिंग लोडते हुए पानी में जा पलटा। ट्रक का अघिकांश भाग पानी में डुब गया। जिसमें लदा सारा मक्का भींग गया।

Leave a Comment