कटिहार/मणिकांत रमण
नगर थाना पुलिस ने गैस एजेंसी चोरी मामले का सफल उद्भेदन कर लिया है। एसडीपीओ के नेतृत्व में गठित टीम ने चोरी गये समान को बरामद कर तीन चोरों को गिरफतार कर लिया है। मामले में सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि विगत 12 नवंबर की रात अज्ञात चोरों द्वारा चौधरी मोहल्ला स्थित कटरा में चल रहे जनहित गैस एजेंसी का शटर काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। जिसमें चोरों द्वारा लैपटॉप, डेक्सटॉप, यूपीएस आदि सामान की चोरी की गयी थी। इस संदर्भ में नगर थाना में मामला दर्ज किया गया था। चोरी की घटना के उद्भेदन तथा अज्ञात चोरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया
गठित टीम के द्वारा घटनास्थल और उसके आसपास लगे सीसीटीवी का अवलोकन किया गया। साथ ही तकनीकी सर्विलांस के आधार पर गुप्तचर की मदद से मामले का सफल उद्भेदन कर लिया गया। इस कांड में संलिप्त अप्राथमिकी अभियुक्त विकास कुमार पिता सहदेव राय सा० नया टोला तीनगछिया एवं शिवम कुमार उर्फ गोलू पिता संजय यादव साकिन नया टोला दोनों नगर थाना जिला कटिहार को अपने-अपने घर से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ एवं अपराध स्वीकारोक्ति बयान में उनके द्वारा बताया गया कि चोरी गये एक एचपी कंपनी का लैपटॉप पैंतीस सौ रुपये में मोफरगंज एलडब्ल्यूसी रोड स्थित पूजा स्टूडियो एवं जनरल स्टोर के मालिक सोनू कुमार साह पिता प्रदीप साह साकिन नया टोला फुलवाड़ी को बेचा गया है
इस आधार पर मामले में चोरी गये एचपी कंपनी का लैपटॉप बरामद करते हुए सोनू कुमार साह को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि मामले में चोरी गये सभी सामान को बरामद कर लिया गया है। बताया गया कि विकास कुमार का आपराधिक इतिहास रहा है, नगर थाना में उसके विरुद्ध कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। छापेमारी टीम में नगर थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह पुअनि मुकेश कुमार, रूपेश कुमार रंजन, तबरेज आलम प०पुअनि कृष्ण कुमार, पंकज प्रताप सअनि इंद्रेश कुमार को शामिल किया गया था।