पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़
जिले के सदर थाना क्षेत्र के पोखरिया गांव में खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर में लगी आग। स्थानीय लोगो की मदद से एक बड़ी घटना होते होते बची। बताया जा रहा है कि शुक्रवार की सुबह मंजूर अंसारी के घर उनकी पत्नी नजमी गैस सिलेंडर से खाना बना रही थी, इसी दौरान अचानक गैस सिलेंडर लिक होने लगा और सिलेंडर में आग लग गया
स्थानीय लोगों ने माॅक ड्रिल किया गया लेकिन वह सफल नहीं हो पाया। वही अग्निशमन दस्ता की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर जलते हुए सिलेंडर के आग पर काबू पाया। मौके पर मौजूद विभाग के अग्निशमन अधिकारी राय विमल विद्रोह, तेजा यादव, गौरीशंकर, रंजीत कुमार सिंह ने स्थानीय ग्रामीणों गैस सिलेंडर में आग लगने के बाद किस तरह आग पर काबू पाया जाता है, उसके बारे में विस्तारपूर्वक समझाते हुए मॉक ड्रिल कर दिखाया
बताते चलें कि अग्निशमन दस्ता विभाग की ओर से लगातार गांव गांव में जाकर मॉक ड्रिल कर आग पर काबू पाने की जानकारी लोगों को दे रहे हैं। लेकिन कभी-कभी लोग मॉक ड्रिल भी करते हैं लेकिन उस पर कामयाबी नहीं मिलती हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि हमलोगों ने माॅक ड्रिल का उपयोग किये थे लेकिन सही रूप से नहीं कर पाए थे।