बांका सिटीहलचल न्यूज़/ऋषभ
बाराहाट। सरकार के द्वारा लगातार स्वच्छता अभियान चलाकर गांव को स्वच्छ बनाने के लिए कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को बाराहाट प्रखंड के गोड़धाबर पंचायत में पंचायत के मुखिया अरविंद मंडल और बाराहाट प्रखंड के शौचालय समन्वयक धीरज कुमार व पंचायत के प्रेयवछक फूलो हरिजन के द्वारा सफाई अभियान चलाया गया
जिसमे की टीम से जुड़े हुए स्वच्छता ग्राही के द्वारा गांव और विधालय परिसर में लाल परिधान पहनकर झाड़ू लगाया गया।इस मौके पर प्रखंड समन्वयक धीरज कुमार ने कहा – सरकार के द्वारा संचालित कार्यक्रम को तेजी गति से प्रखंड स्तर पर चलाया जा रहा हैं। उन्होंने कहा-जब हमारा गांव स्वच्छ बनेगा तभी हमारा समाज भी स्वच्छ होगा
प्रखंड के प्रत्येक लाभुकों को शौचालय निर्माण करने हेतु प्रोत्शाहन राशी के रूप में सरकार की ओर से 12 हजार की राशी लाभुक के खाते में सीधे दिए जानें का प्रावधान हैं। इस मौके पर पंचायत के मुखिया सहित वार्ड सदस्य, पंचायत के स्वच्छताग्राही सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।