गोपालपट्टी में विदेशी शराब बरामद, विक्रेता फरार

सुधांशु शेखर/ फलका, कटिहार।

 फलका थाना क्षेत्र के गोपालपट्टी गांव से फलका पुलिस ने रविवार को कुल 9.540 लीटर तस्करी का अंग्रेजी शराब बरामद किया है। वहीं तस्कर फरार बताया जाता है। थाना अध्यक्ष उमेश पासवान ने बताया कि दरोगा रोहित पासवान सशस्त्र बल सहित संध्या गस्ती में निकला हुआ था। गस्ती के दौरान 5:30 बजे दरोगा रोहित पासवान को गुप्त सूचना मिली कि गोपालपट्टी गांव के मनीष कुमार पिता सीताराम मंडल अंग्रेजी शराब ला कर रखा है

सूचना के सत्यापन हेतु दरोगा रोहित पासवान जब मनीष कुमार के घर छापेमारी किया, तो अंधेरा का फायदा उठा कर मनीष कुमार एवं घर के सभी सदस्य फरार हो गए। पुलिस को देखकर अगल-बगल के लोग भी जमा हो गए। चौकीदार एवं ग्रामीणों के समक्ष घर के आंगन की तलाशी ली गई, तो तलाशी के दौरान आंगन में बने कबूतर का खोफ में रखा  स्टेर्लिंग रिजर्व 750ml का 4 बोतल, इंपिरियल ब्लू क्लासिक 750ml का 3 बोतल

प्राइड 750ml का एक बोतल, हेवार्ड्स 5000 बियर 500ml का 6 कैन, ऑफिसर चॉइस  180ml का 3 टेटरा, कुल मिलाकर 9.540ml विदेशी शराब बरामद किया गया। जिसे विधि सम्मत जब्ती सूची बनाकर जब्त किया। एवं जमा लोगों से फरार व्यक्ति के बारे में पूछे जाने पर उसका नाम मनीष कुमार पिता सीताराम मंडल बताया। बरामद विदेशी शराब को फलका थाना लाकर सुरक्षित माल खाने में रखा गया।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *