मो० मुस्तकीम / कदवा।
कदवा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत गोपीनगर से चौकी जाने वाली मुख्य मार्ग पर कई वर्षों बाद भी पुल का निर्माण नहीं हो सका है। जिससे स्थानीय लोग जान हथेली पर रखकर आवागमन करते हैं। वही स्थानीय ग्रामीणों की माने तो कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधि से लेकर जिला प्रशासन तक पुल निर्माण को लेकर गुहार लगाई गई हैं।
मगर अब तक इस पर कोई पहल नहीं किया गया है। नतीजा यह है कि लोग बिजली के पोल के सहारे जान हथेली पर रखकर आर – पार करते हैं, जिससे कि कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती हैं। स्थानीय ग्रामीणों ने कहा कि अब तक सिर्फ जनप्रतिनिधियों द्वारा आश्वासन दिया गया है। मगर अब तक निर्माण नहीं हुआ है, जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता हैं ग्रामीणों की मांग है कि पूल का का निर्माण कराया जाए।