गोरियर पश्चिम पंचायत में कचरा उठाने वाली रिक्शा को हरी झंडी दिखाकर डीडीसी मनोज कुमार ने किया रवाना

IMG 20221019 WA0041 पूर्णिया/विकास कुमार झा

पूर्णिया/विकास कुमार झा

सरकार प्रथम चरण में लोहिया स्वच्छता मिशन के तहत हर घर शौचालय का निर्माण करवा कर लोगो को खुले में शौच से मुक्ति दिलवाई ।अब सेकेंड फेज में  घर द्वार में फैले कचरे से मुक्ति दिलवाने के लिए हर घर से ठोस और तरल कचरे का उठाव कर पूर्ण रूप से स्वछ करने का निर्णय लिया है ।आज उसी कड़ी में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत  प्रखंड के गोरियर पश्चिम पंचायत में ठोस एवम तरल अवशिष्ट प्रसंस्करण इकाई की शुरुआत की गई है ।जिसमे सभी वार्ड में दो -दो स्वच्छता कर्मी पैडिल रिक्शा से हर घर पहुँच कर ठोस एवं तरल कचरे को अलग -अलग डब्बे में उठाव कर प्रसंस्करण स्थल तक लाएगा ।इस नेक कार्य मे जूट सभी स्वच्छता कर्मी पुण्य के भागी है ।आपलोग ईमानदारीपूर्वक प्रत्येक घर मे पहुँच कर कचरा का उठाव करें ।

IMG 20221019 WA0039 पूर्णिया/विकास कुमार झा

उक्त बातें पूर्णिया डी डी सी मनोज कुमार ने तरल एवम ठोस कचरा प्रसंस्करण के उद्घाटन के मौके पर उपस्थित स्वच्छता कर्मी और ग्रामीणों को संबोधित करते हुए बोल रहे थे ।डी डी सी मनोज कुमार और मुखिया जानकी देवी ने फीता काट कर तरल एवं ठोस कचरा प्रसंस्करण का उद्घाटन किया ।डी डी सी पूर्णिया मनोज कुमार ने कहा कि फिलवक्त पंचायत में 40 में से 28 कचरा भंडारण  तैयार है ।शेष जल्द ही बन जायेगा।2000 परिवारों को कचरा भंडारण के लिए दो दो डब्बे दिया जाएगा ।कुछ लाभुकों के बीच डब्बे का वितरण भी डी डी सी और मुखिया जानकी देवी संयुक्त रूप से प्रदान किया ।मौके पर डी डी सी मनोज कुमार ने बताया कि पूरे पंचायत से स्वच्छता कर्मी कचरे का उठाव कर प्रसंस्करण स्थल पर तरल और ठोस कचरे को अलग -अलग तैयार नोपैड में रखेगा ।

IMG 20220803 WA0017 पूर्णिया/विकास कुमार झा

तरल कचरे का निस्तारन कर कंपोस्ट तैयार किया जाएगा ।जो खेती में काम आएगा ।वही ठोस कचरे को कबाड़ी की दुकान  में बेचा जाएगा ।प्रसंस्करण स्थल पर एक सुपरवाइजर और दो अन्य कर्मी तैनात रहेंगे ।जिस पर पूरे पंचायत के स्वच्छता कर्मी के काम काज का देखभाल करने की जिम्मेवारी होगी ।मौके पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा नीरज कुमार ठाकुर और जिला समन्यवयक लोहिया स्वच्छता मिशन रंजीत कुमार ने भी उपस्थित लोगों को संबोधित किया ।

See also  EPFO ग्राहकों की बल्ले बल्ले! Account में आएंगे 81,000 रुपये! जानें – पूरी प्रक्रिया..

Leave a Comment