गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राया हिलसा का कोचिंग जोन, नशेड़ी-बदमाशो का अड्डा बना एसयू कॉलेज का खंडहरनुमा छात्रावास भवन

हिलसा (नालंदा दर्पण)। हिलसा शहर के सूर्य मंदिर तालाब परिसर में लगातार दूसरे दिन बदमाशो ने फायरिंग किये जाने की घटना को अंजाम दिया। मंगलवार की सुबह गोलियों की गूंज सुनाई देने के साथ लोगो की नींद खुली। गोलियों की तड़तड़ाहट से कोचिंग जॉन बना मोहल्ला थर्रा उठा।

गोलीबारी में भले किसी को हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन सुवह में कोचिंग पढ़ने बाले हजारों की संख्या में छात्र छात्राओं के साथ साथ मॉर्निंग वाक करने बाले लोगो के बीच भगदड़ मच गया। लोग अपनी जान बचाने के लिये इधर उधर भागकर छुपते नजर आए।

गोली की आवाज सुन आसपास के कोचिंग क्लास में भी पढ़ाई की शोर थम गया।लोग कुछ समझ पाते कि बदमाश पिस्तौल से फायरिंग करते हुए भाग खड़ा हुआ।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सूर्य मंदिर तालाब के उत्तर-पश्चिम कोने पर स्थित एसयू कॉलेज का खंडहरनुमा छात्रावास के पास बाइक लगाकर बदमाश खड़ा थे। कोई सिगरेट धुक रहा था तो कोई पिस्तौल चमका रहा था।

सुबह के समय मॉर्निंग वॉक करने बाले बूढ़े, बच्चे जवान व महिलाएं के साथ साथ उक्त रास्ते से कोचिंग जाने बाले हजारों की संख्या में छात्र छात्राओं की भीड़ उक्त रास्ते से आ- जा रहा था। तभी बदमाशो ने अचानक ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे।

गोली चलने के बाद लोगो के बीच अफरातफरी का माहौल बन गया लोग इधर उधर भागने लगे। गोलियों की आवाज़ सुनाई देने के साथ मोहल्ले के लोगो को नींद खुली। खिड़की से झांक कर देखा तो पढ़ने वाले बच्चे के साथ साथ आम लोग भाग रहे है।

See also  चंडीगढ़ एमएमएस कांड के बाद से सहमी छात्राएं – अब बाथरूम जाने में लग रहा है डर

मोहल्ले के लोगो मे खौप इतना कि बाहर निकलने की हिम्मत नही जुटा पाया। फिर क्या बदमाश बाइक पर सवार होकर पिस्तौल लहराते व फायरिंग करते भाग खड़े हुए। गनीमत यह रहा कि गोलीबारी में किसी प्रकार की  हताहत नही हुआ।लोगो ने बताया कि बदमाशों ने करीब आठ राउंड फायरिंग किया है।

लगातार दूसरे दिन बदमाशो ने किया गोलीबारीः मोहल्ला के लोगो ने बताया कि सूर्य मंदिर परिषर इन दिनों असमाजिक तत्वों का अड्डा बन चुका है। खासकर एसयू कॉलेज के खंडहरनुमा छात्रावास भवन गलत कार्य करने बालो का सेफ जॉन बन गया है, जहां से अपराध की योजना बनाने से लेकर नशीले पदार्थो की बिक्री की जाती है।

इतना ही नही उक्त रास्ते से आने जाने वाले  लड़किया व महिलाएं सहमी हुई रहती है कब क्या कर बैठे यह कहना मुश्किल है। यहां पर मारपीट व गोलीबारी की घटना आम बात हो गई है।

दो दिन पहले ही यहां पर एक युवक को बेरहमी से मारपीट करने के साथ साथ दहशत फैलाने के उद्देश्य से बदमाशो ने तीन राउंड हवाई फायरिंग किया गया था।चर्चा है कि उसी के प्रतिशोध में आज दूसरे गुट के द्वारा गोलीबारी की गई है।

गोली की आवाज थाना तक गूंजी फिर भी घण्टो बाद पहुची पुलिसः थाना से पीछे महज सौ मीटर की दूरी पर घटनास्थल है। गोली चलने की आवाज थाना में गूंजी, फिर भी घण्टो बाद पुलिस पहुची तबतक बदमाश भाग खड़ा हुए थे।

लोगो को इस बात का डर है कि जिस तरह से बदमाश बेखौफ हो गए है कही अनहोनी की घटना न कर दे चुकी सुवह से लेकर शाम तक छात्र छात्राओं की भारी भीड़ होती है।

See also  Creta बनी सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट SUV -Nexon और Grand Vitara की बोलती हुई बंद..

बदमाश लगातार मारपीट व फायरिंग की घटना को अंजाम दे रहा है उसके बाबजूद भी पुलिस प्रशासन कुछ नही कर पा रही है।

पहले हो चुकी है कई बड़ी घटनाः सूर्य मंदिर परिसर के समीप पहले कई बड़ी घटना हो चुकी है फिर भी प्रशासन चौकना नही हो पाई है।

बीते साल हिलसा व्यवहार न्यायलय के जज के वाहन पर पथराव व हमला, कोर्ट के एक लिपिक की गोली मारकर हत्या जैसे मोहल्ला में दर्जनों चोरी, डकैती, व लूट की घटना हो चुकी है। जज की गाड़ी पर पथराव व हमला के बाद कुछ दिनों तक पुलिस ने गस्ती बढ़ाई, फिर स्थिति जस की तस रह गयी।

Leave a Comment