गोवंश से भरी ट्रक को पुलिस ने किया जब्त,विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग के प्रयास से पकड़ा गया गोवंश से भरा ट्रक,एक तस्कर गिरफ्तार।

मनिहारी/संवादाता ज़ैद

मनिहारी के कुमारीपुर से तस्करी कर ले जाए जा रहे पच्चीस गोवंश को बचाया गया,मनिहारी के बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा मनिहारी कटिहार मुख्य पर  कुमारीपुर के पास एक 407 ट्रक को रोका गया , ट्रक में  क्षमता से अधिक दम घुटने वाली परिस्थिति में क्रूरता से बांधकर  पच्चीस गोवंश को बंगाल ले जाया जा रहा था ,

बजरंग दल द्वारा पुलिस को इसकी सूचना दी गई ,हालांकि ट्रक का ड्राइवर भाग खड़ा हुआ एक  आरोपित तस्कर को पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया और लेकिन ट्रक को गोवंश समेत जब्त कर मनिहारी थाना लाया गया,बजरंग दल द्वारा मनिहारी थाना ने तस्करों के खिलाफ आवेदन भी दिया।

Leave a Comment