गोविंदपुर मध्य विद्यालय की स्थिति काफी जर्जर

पूर्णिया/वाजिद आलम

पूर्णिया जिला के डगरूआ प्रखंड के टोली पंचायत के गोविंदपुर मध्य विद्यालय की स्थिति काफी जर्जर है।आपको बताते चलें कि गोविंदपूर मध्य विद्यालय स्कूल में स्वच्छ करने के लिए शौचालय नहीं, जिसके कारण शिक्षक से लेकर छात्र एवं छात्रा शौच करने स्कूल के बाहर खेतों में जाते हैं, वही दो रोज पहले की घटना है कि शिक्षिका स्वच्छ करने पटवन की खेत में जा रहे थे, उसी वक्त पंचायत के सरपंच रईस आलम ने मैडम से सवाल किया कि मैडम आप बाहर क्यों जा रहे है,उसी कर्म मैडम ने पंचायत के सरपंच को गाली गलौज करने लगे, मैडम कहने लगे कि आप कौन होते हैं मुझे पूछने वाले हम क्या करते हैं क्या नहीं

वही जब पंचायत के मुखिया शमशाद आलम और पूर्व जिला परिषद जफर आलम ने जब स्कूल मैं जाकर देखा तो स्कूल की हालत बद से बदतर थी वही स्कूल के प्रधानाध्यापक से बात किया कि स्कूल में शौचालय साफ सफाई क्यों नहीं है, तो उसने साफ कहा कि शौचालय स्कूल मै कौन साफ करेगा, वही मुखिया संघ के अध्यक्ष शमशाद आलम ने बताया कि इस स्कूल के जितने भी फंड आते हैं स्कूल में अध्यापक से लेकर टीचर तक बंद बात करके खा लेते हैं। साफ सफाई पर थोड़ा सा भी ध्यान नहीं देते हैं। रसोई सेट भी स्कूल में नहीं रहने के कारण खुले आसमान में रसोई खाना बनाकर छात्र एवं छात्राओं को खिलाते हैं

अगर खाना में कीड़ा मकोड़ा गिर जाने से खाना खराब हो जाएंगे लेकिन उस खाना को जब स्कूल के छात्र छात्राओं खाएंगे तो सेहत खराब होंगे उसकी जिम्मेवारी कौन लेगा।वहीं मुखिया संघ के अध्यक्ष शमशाद आलम ने डीएम से मांग की है कि स्कूल में जांच की जाए और जो जो व्यवस्था नहीं है उसको पूरा की जाए।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *