पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़
भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के प्रशिक्षण केंद्र में गुरुवार को गाय पालन एवं वर्मी कंपोस्ट प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन निदेशक आरसेटी ओम प्रकाश चौधरी द्वारा प्रशिक्षण प्रमाण पत्र का वितरण कर किया गया और गाय पालन एवं वर्मी कंपोस्ट के उद्यम में असीम संभावनाओं को देखते हुए व्यवस्थित तरीके से इस क्षेत्र में आकर शुरुआत करने हेतु प्रेरित किया और चरणबद्ध तरीके से व्यवसाय को विस्तृत करने का प्रशिक्षुओं से आश्वासन लिया गया
निदेशक ने सभी 33 महिला प्रशिक्षुओं से कहा की जब तक आप सभी कम से कम 2 गाय से गाय पालन की शुरुआत नहीं करेंगी तब तक आप का प्रशिक्षण सफल नहीं माना जाएगा जिस पर सभी प्रशिक्षुओं द्वारा जल्द ही गाय पालन की शुरुआत करने का वचन दिया गया। निदेशक द्वारा प्रशिक्षणार्थियों का मनोबल बढ़ाया गया उन्होंने अपने संबोधन में प्रशिक्षणार्थियों को परीक्षा मैं अच्छे परिणाम आने की आशा व्यक्त की एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी उन्होंने प्रशिक्षुओं को दुग्ध उत्पादन में
अपने क्षेत्रों में अग्रणी भूमिका निभाने को कहा, समय के साथ इस क्षेत्र में नए-नए तकनीकों का उपयोग करने और मार्केटिंग क्षेत्र में विशेष ध्यान देने पर बल दिया जिससे कि इस क्षेत्र में अधिक से अधिक मुनाफा हो सके।इस कार्यक्रम के दौरान आरसेटी के संकाय माधव चन्द एवं कार्यालय सहायक पप्पू कुमार, दीपक कुमार सिंह इत्यादि उपस्थित थे।