ग्रामीणों ने शराब के खिलाफ बोला हल्ला बोल, भट्टियों को किया ध्वस्त

 

सुपौल/लक्ष्मण कुमार

पिपरा: शराब कारोबारी एवं शराब उत्पादक के खिलाफ बिरोध मार्च निकालकर देशी शराब बनाने वाला भट्ठी को धवस्थ कर दिया। पिपरा थाना क्षेत्र के पथरा उत्तर पंचायत स्थति केशवनगर में रविवार ग्रामीणों ने लगभग बीस अबैध देशी शराब भटृठी को ध्वस्त कर दिया

सरपंच शिवशंकर मंडल ने बताया बनाने के लिए उपयोग में लाए जाने वाले प्लासटिक गैलन, ड्राम, हंडी सहित कई अन्य उपकरण को ध्वस्त कर दिया। साथ ही सभी कारोबारी एवं पियक्कड़ को हिदायत दी गई। सेवानिवृत्त शिक्षक वासुदेव मंडल ने कहा केशवनगर गांव की बदनामी कुछ शराब माफियाओं के चलते हो रहा है

जिसे ग्रामीणों ने संकल्प लेकर शराब मुक्त केशवनगर बनाना है। इस मुहिम में शिवशंकर मंडल, भोलादानी मंडल, बहादुर शाह, बीरेंद्र कुमार विजेन्द्र कुमार, उमेश शर्मा चन्दर मंडल, गंगा मंडल सहित दर्जनों लोग शामिल थे।

Leave a Comment