ग्राम पंचायत पतेड़ मंगरावाँ के कधरिया में हुई नव निर्मित सामुदायिक भवन का उदघाटन

गया से आशीष कुमार की रिपोर्ट

ग्राम पंचायत  पतेड़ मंगरावाँ के कधरिया के दलित महल्ला में आम लोगो की समस्या को देखते हुए  मुखिया राजीव रंजन उर्फ डबलू यादव ने छः लाख अस्सी हजार की राशि से बनवाया सामुदायिक भवन। और 400 फिट में लगाया गया फेवर ब्लॉक।जिसका उदघाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी रविशंकर कुमार, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी कुमार गौरव, अंचलाधिकारी पुरुषोत्तम कुमार की उपस्थिति में किया गया। उदघाटन समारोह की अध्यक्षता मुखिया डबलू यादव एवं संचालन महेश कुमार सुमन ने किया। सभा को संबोधित करते हुए बीडीओ साहब ने हर्ष जताया और कहा की वजीरगंज प्रखंड का एक मात्र पंचायत पतेड़ मंगरावाँ है जहां मुखिया जी के प्रयास से एक वित्तीय वर्ष में पांच पांच सामुदायिक भवन का निर्माण कराया गया है। उन्होंने कहा की हमसे जितना हो सकेगा आपके पंचायत के विकास में अपना योगदान देता रहूंगा। वहीं बीपीआरओ कुमार गौरव ने कहा की इतनी खूबसूरत भवन को देखकर अपने आप को सुखद महसूस कर रहा हूं और मुखिया को जितनी प्रशंशा की जाय कम है ।

 अंचलाधिकारी महोदय ने भी सभा को सम्बोधित करते हुए स्थानीय मुखिया ,सरपंच और जिला परिषद सदस्य के कार्यों की सराहना किया। और उन्होंने कहा की अगर इसी तरह इस पंचायत में कार्य होते रहा तो यह बिहार का नंबर एक पंचायत के रूप में जाना जायेगा। मुखिया राजीव रंजन ने अपने संबोधन में सभी पदाधिकारी और अगंतुओं को धन्यवाद दिया और लोगो से कहा की मैं जो वादा किया हूं उसे सत प्रतिशत निभाने का कार्य करूंगा। जनता लोग अपना विश्वास बनाएं रखे। जिला परिषद सदस्य ने अपने विभाग के अधिकारियों का लापरवाही का हवाला देते हुए कहा की मैं भी अपने स्तर से कार्य करने का प्रयास कर रहा हूं लेकिन विभाग सही दिशा में कार्य नहीं कर रही है।  इस मौके पर जिला परिषद सदस्य छोटू दास, पंचायत सचिव अखिलेश पाठक, कनीय अभियंता डीजु कुमारी, बाल्मीकि सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता सुरेंद्र यादव, पिंटू पासवान, अमरेश सिंह, सन्नी यादव, के साथ दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।

See also  पैसे की लेनदेन में महिला की पीटपीट कर हत्या

Leave a Comment