पूर्णियाँ/सिटिहलचल न्यूज़
बैसा: बिहार राज्य दलपति एवं ग्राम रक्षा दल महासंघ के बैनर तले मंझौक पंचायत में दलपतियों तथा ग्रामरक्षा दल के सदस्यों का तीस दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन पंचायत की मुखिया कमरून निशां एवं सरपंच नजमेरा खातुन ने फीता काटकर किया
उक्त पंचायत के पुस्तकालय भवन में आयोजित इस समारोह के अवसर पर उपस्थित पंचायत की मुखिया कमरून निशां, सरपंच नजमेरा खातुन, महासंघ के प्रखंड इकाई बैसा के अध्यक्ष मो अमीरुल,समाजसेवी मो शमीम अख्तर एवं मो हसीब ने अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने बताया कि पंचायती राज प्रावधानों के अंतर्गत ग्राम रक्षा दल गठित करने एवं नियमानुसार प्रशिक्षण आयोजित
करने का निर्देश दिया गया है। इसी आलोक में बिहार ग्राम रक्षा दल के सदस्यों को 30 दिवसीय प्रशिक्षण देने का निर्देश दिया गया है। इसी के मद्देनजर यहां प्रशिक्षण समारोह का उद्घाटन किया गया।इस मौके पर ग्राम रक्षा दल के सदस्यों में मो हमीदुर्रहमान, आदि मौजूद थे।