ग्राम रक्षा दल के सदस्यों का तीस दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

 

IMG 20221114 WA0162  

पूर्णियाँ/सिटिहलचल न्यूज़

 बैसा: बिहार राज्य दलपति एवं ग्राम रक्षा दल महासंघ के बैनर तले मंझौक पंचायत में दलपतियों तथा ग्रामरक्षा दल के सदस्यों का तीस दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन पंचायत की मुखिया कमरून निशां एवं सरपंच नजमेरा खातुन ने फीता काटकर किया

IMG 20221108 WA0143  

उक्त पंचायत के पुस्तकालय भवन में आयोजित इस समारोह के अवसर पर उपस्थित पंचायत की मुखिया कमरून निशां, सरपंच नजमेरा खातुन, महासंघ के प्रखंड इकाई बैसा के अध्यक्ष मो अमीरुल,समाजसेवी मो शमीम अख्तर एवं मो हसीब ने अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने बताया कि पंचायती राज प्रावधानों के अंतर्गत ग्राम रक्षा दल गठित करने एवं नियमानुसार प्रशिक्षण आयोजित

IMG 20221019 WA0140  

करने का निर्देश दिया गया है। इसी आलोक में बिहार ग्राम रक्षा दल के सदस्यों को 30 दिवसीय प्रशिक्षण देने का निर्देश दिया गया है। इसी के मद्देनजर यहां प्रशिक्षण समारोह का उद्घाटन किया गया।इस मौके पर ग्राम रक्षा दल के सदस्यों में मो हमीदुर्रहमान, आदि मौजूद थे।

See also  इंजीनियर संजय कुमार राय के ठिकानों पर छापेमारी का मामला; करोड़ों की संपत्ति, जेवरात के साथ-साथ 5 करोड़ 32 लाख बरामद

Leave a Comment