ग्राहक बनकर गए पुलिसकर्मी माँगा नशे की दवा फिर हो गया गिरफ्तार

IMG 20220818 WA0058 किशनगंज ब्यूरो रिपोर्ट सिटी हलचल

किशनगंज ब्यूरो रिपोर्ट सिटी हलचल

किशनगंज पुलिस द्वारा एसपी डॉ इनामुल हक मेंगनु के निर्देश पर लगातार नशे के कारोबारियों के खिलाफ कारवाई की जा रही है ।उसी क्रम में प्रतिबंधित कफ सीरप बेचने की सूचना के बाद टाउन थाना पुलिस ने शहर के चुड़ीपट्टी स्थित जीवन मेडिकल हॉल में छापेमारी की।बता दे की गुरुवार शाम टाउन थानाध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह के नेतृत्व में की गई छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में कफ सीरप सहित अन्य प्रतिबंधित दवाओं को जब्त किया गया है। घटना के बाद पुलिस ने प्रतिष्ठान संचालक मदन पोद्दार सहित एक कर्मी को हिरासत में  लिया है जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है।

IMG 20220802 WA0025 किशनगंज ब्यूरो रिपोर्ट सिटी हलचल

बता दे की जीवन मेडिकल हॉल में धडल्ले से प्रतिबंधित कफ सीरप बेचे जाने की सूचना के बाद एएसआई संजय यादव ग्राहक बन कर पहुंचे। दवा दुकानदार ने बिना चिकित्सक पर्ची के ही प्रतिबंधित कप सीरप उन्हें दे दिया।बस फिर क्या था एएसआई ने मौके पर ही उसे दबोच लिया। दुकान की तलाशी के दौरान कई स्थानों पर छिपा कर रखे सैकड़ों बोतल कप सिरप के साथ एक्सपारी दवाई और कई नशीली दवाई पुलिस ने बरामद किया गया।थाना अध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह ने बताया की बहुत दिनो से सूचना मिल रही थी

IMG 20220803 WA0020 किशनगंज ब्यूरो रिपोर्ट सिटी हलचल

 की जीवन मेडिकल हॉल में प्रतिबंधित दवाओ का कारोबार किया जा रहा है जिसके बाद छापेमारी में यह सफलता हासिल हुई है ।उन्होंने कहा की आरोपियों के खिलाफ सख्त कारवाई की जाएगी ।वही पुलिस के द्वारा ड्रग इंस्पेक्टर को सूचना दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंचे ड्रग इंस्पेक्टर ने कहा कि एक्सपायरी दवाओ के साथ साथ प्रतिबंधित कफ सिरप की बरामदगी की गई है और जो भी विधि सम्मत कारवाई होगी की जाएगी ।

See also  फलका प्रखंड क्षेत्र में मतदाता सूची में आधार जोड़ने एवं प्रमाणीकरण का कार्य किया जा रहा है

Leave a Comment