ग्रीन पूर्णिया टीम के द्वारा चलाया गया स्वच्छता अभियान

IMG 20221121 WA0143 पूर्णियां/बालमुकुन्द यादव 

पूर्णियां/बालमुकुन्द यादव 

कहां गया है जहां सफाई होता है वही भगवान का निवास होता है। लेकिन आजकल इसका मायने ही बदल गया है जिस घाट पर छठी मैया का पूजा करने के लिए लोग कई दिन पहले से तैयारियां करते हैं उन्हीं छठ घाटों को छठ पूजा के बाद गंदा ही छोड़ देते हैं जिसकी गंदगी कई दिनों तक दिखती है

IMG 20221108 WA0142 पूर्णियां/बालमुकुन्द यादव 

लेकिन ग्रीन पूर्णिया की टीम इस मुहिम को लगातार जारी रखते हुए आज कला भवन के अंदर पक्की तालाब में स्वच्छता अभियान चलाते हुए पूरे तालाब को स्वच्छ और सुंदर बनाया। जिसमें आपको तस्वीर देखकर अंदाज लग जाएगा कि वहां किस तरह की गंदगी थी और हम लोगों ने इसे किस तरह से सुंदर बनाया

19X10.3%20(53) पूर्णियां/बालमुकुन्द यादव 

हमारा मकसद केवल इतना है कि यह शहर अपनी है इसे सुंदर बनाने की पूरी जिम्मेदारी अपने को लेना होगा तब जाकर स्वच्छ पूर्णिया मिशन का यह अभीयान सफल रहेगा ।स्वच्छ पूर्णिया बनाने के उद्देश्य से ही ग्रीन पूर्णिया की टीम मां पँचा देवी अस्पताल के चिकित्सक डॉक्टर ए के गुप्ता के नेतृत्व में कई लोगों ने अपनी योगदान दिए इसमें गौतम घोष, मनोहर दास, संजीव कुमार, संजय कुमार, अभिजीत कुमार, रौनक राज, खुशी, बिट्टू, संभू पंडित, अंकित आर्यन, छोटू कुमार,

See also  PM Kisan : आपके अकाउंट में 15 लाख देगी मोदी सरकार, तुरंत करें आवेदन…

Leave a Comment