गढ़बनैली मेला याद दिला रहा तीसरी कसम की

 

रिंकू मिर्धा/कसबा

तीसरी कसम फ़िल्म की सुपर हिट गाना साजन रे झूठ मत बोलो.. सुपर स्टार हीरो राजकपूर और हीरोइन वाहिदा रहमान इसी मेले के दृश्य को फ़िल्म मे दर्शाया गया है,..मेले अभी लगते हैं लेकिन गढ़बनैली मेला की विश्व ऐतिहासिकता आज भी लोगों के मानस पटल से गायब नहीं हुए हैंलेकिन मेला परिसर में ही महागणपति पूजा  कर और 15 दिनों तक मेले का आयोजन कर गढ़बनैली मेला की याद को ताजा कर रहे हैं

लोग काफी उत्सुकता पूर्वक इस मेले में पहुंच रहे हैं ।इस मेले में सर्कस ,नौटंकी, जादूगर ,मौत का कुआं ,बड़ा झूला जो पूर्व में गढ़बनैली मेला का मुख्य केंद्र था तथा मनुष्य उपयोगी वस्तुओं का बिक्री इस मेले में हो रहा है ।महागणपति पूजा के अध्यक्ष मनोज यादव ,मुख्य व्यवस्थापक नवीन राय ,रितेश आनंद, लक्ष्मण सिंह, धर्मानंद यादव, लड्डू यादवबी आदि लोग हर हमेशा मेले की व्यवस्था में लगे रहते हैं

इन लोगों का कहना है कि आम लोग इस मेले का भरपूर आनंद कैसे उठावे इसके लिए वह निरंतर प्रयास कर रहे हैं। शाम पड़ते ही मेला बिजली की रोशनी में चकाचौंध हो जाता है तथा लाउडस्पीकर  की आवाज से लोग काफी खुश नजर आते हैं और मेले में पहुंचकर उस का लुफ्त उठाते हैं। मेला में प्रशासन की व्यवस्था काफी चुस्त-दुरुस्त  देखी जा रही है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *