घटिया जिम लगाने से ग्रामीणों ने किया इनकार, खबर छपने के बाद कारवाई के भय से जिम लगवाने पहुंचे थे लेखापाल और सचिव

IMG 20220916 WA0099 पूर्णिया:-बमबम यादव

पूर्णिया:-बमबम यादव

भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र के श्रीपुर मिलिक पंचायत में करवाई के भय से जिम लगवाने पहुंचे पंचायत सचिव मोईनुद्दीन और लेखापाल संतोष कुमार को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा | ग्रामीणों ने इनके द्वारा घटिया जिम सामग्री लगवाने से ना सिर्फ इनकार कर दिया | बल्कि सैकड़ों ग्रामीणों ने घटिया जिम लगवाने से साफ इनकार कर दिया | श्रीपुर मिलिक पंचायत के दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि कई महीने पूर्व ओपन जिम लगवाने के नाम पर सरकारी राशि का उठाव कर किसी व्यक्ति के निजी जमीन पर ओपन जिम लगवा दिया गया था

IMG 20220310 WA0038 पूर्णिया:-बमबम यादव

जिसके बाद बरिय अधिकारीयों ने इसे बड़ी अनियमितता बताते हुए लेखापाल संतोष कुमार, जेई श्रीकांत कुमार एवं पंचायत सचिव मोईनुद्दीन के ऊपर कारवाई करने की बात कही थी | बरिय अधिकारीयों के द्वारा जेई श्रीकांत कुमार, लेखापाल संतोष कुमार को इस मामले में दोषी पाते हुए इनके बिरुद्ध जल्द कारवाई की बात कहे जाने के बाद गुरुवार को जिम लगवाने श्रीपुर विद्यालय पहुंचे थे ।श्रीपुर विद्यालय में पुराने घटिया जिम लगाने पहुंचे लेखापाल संतोष कुमार और पंचायत सचिव मोईनुद्दीन का विरोध करते हुए जमकर विरोध किया | ग्रामीणों ने साफ शब्दों में कहा कि यहाँ सरकारी स्तर से लगनेवाले अच्छे और नये जिम का सामान यहाँ लगाया जाय 

IMG 20220913 WA0005 पूर्णिया:-बमबम यादव

ग्रामीणों के विरोध के बाद घटिया जिम का सामान लेकर सभी लोगों को वापस लौटना पड़ा | बताते चलें की पिछले दिनों जिला पंचायती राज पदाधिकारी राजकुमार ने श्रीपुर मिलिक पंचायत में लाखो के सरकारी राशी के हेराफेरी का मामला पकड़ा था | जिसके बाद उन्होंने मौके पर मौजूद लेखापाल संतोष कुमार, जेई श्रीकांत कुमार को मौके पर ही कारवाई के लिए तैयार रहने की बात कही थी | जाँच में अनियमितता पकड़े जाने के बाद इनके द्वारा ओपन जिम लगवाने पहुंचा था | परन्तु ग्रामीणों के विरोध के बाद उन्हें वापस लौटना पड़ा 

See also  आजादी के अमृत महोत्सव पर ABVP ने निकाली तिरंगा यात्रा, हजारों लोग हुए शामिल

Leave a Comment