घर से लेकर ठाकुरबाड़ियों तक में जन्माष्टमी की धूम

रुपौली/विकास कुमार झा

रुपौली प्रखंड क्षेत्र के टीकापट्टी, बिरौली बाजार, मोहनपुर, सहित बहदुरा ठाकुरबाड़ी से लेकर घर-घर में कृष्ण जन्माष्टमी की धूम देखी गई। सुबह से उमस भरी गर्मी उसके बाद देर शाम को बारिश की फुहारों ने कृष्ण जन्माष्टमी के उत्सव को और भी मनोरम बना दिया। 

जन्माष्टमी को लेकर घरों के साथ –साथ ठाकुरबाड़ियों में छोटे बालक-बालिकाओं ने राधा और कृष्ण का रूप धारण करके लोगों का मन मोह लिया। कई स्थानों पर इन नन्हें-मुन्हे बालक-बालिकाओं ने कृष्ण लीला का अभिनय भी किया।

आपको बताते चलें बहदुरा ड्यूढी स्थिति ठाकुरबाड़ी मंदिर के इतिहास के बारे में रणविजय प्रताप सिंह ने बताया बहदुरा ठाकुरबाड़ी का निर्माण मौ० गीरजावती देवी के द्वारा वर्ष 1857 ईसा पूर्व करवाई गई थी। वही नए भवन का निर्माण रणविजय प्रताप सिंह के द्वारा करवाया गया है।इस मौके पर ठाकुरबाड़ी मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ भी देखी गई।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *