घोटालेबाज डोली कुमारी जूनियर होते हुए भी विद्यालय प्रधान की कुर्सी पर है काबिज

IMG 20220902 192314 पूर्णिया/विकास कुमार झा

पूर्णिया/विकास कुमार झा

रुपौली प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय हरिजन गिद्धा में एमडीएम चावल कालाबाजारी मामले में विद्यालय प्रधान डोली कुमारी पर कार्यवाई की तलवार लटक रही है। सिटीहलचल न्यूज़ के कैमरे में खुद दूसरे घर मे एमडीएम रखने की बात विद्यालय प्रधान कबुल चुकी है। जिसके उसके ही एक आदमी द्वारा रात्रि में कही के जाया जा रहा था। वही दूसरी तरफ विद्यालय प्रधान जूनियर रहते हुए भी विद्यालय प्रधान के प्रभार में है। जो की वरीय अधिकारियों के आदेश की सरासर अवहेलना है।

IMG 20220803 WA0018 पूर्णिया/विकास कुमार झा

बताते चले कि वर्तमान विद्यालय प्रधान डोली कुमारी जूनियर है। लेकिन सीनियर शिक्षक कुन्दन कुमार भारती बीआरपी के पद पर कार्यरत रहने के कारण प्रभार में थी। कुछ माह पूर्व ही बिहार सरकार के द्वारा बी आर पी का पद खत्म कर दिया गया है ।उसके बाद बी आर पी से पद मुक्त होने के बाद कुन्दन कुमार भारती फिर से मूल विद्यालय लौट कर अपना योगदान दे चुके है। सरकारी नियमानुसार कुन्दन भारती को विद्यालय प्रधान का प्रभार डोली कुमारी को सौंपना है। जिसके लिए लगातार विभाग के आलाधिकारी के तरफ से दबाब भी बनाया जारहा था। लेकिन अपने काले कारनामे को छुपाने के लिए विद्यालय प्रधान डोली कुमारी ने कुन्दन भारती को प्रभार सौंपने के बजाय चावल का हेराफेरी करने में जुट गई। 

IMG 20220803 WA0010 पूर्णिया/विकास कुमार झा

लेकिन ग्रामीणों के जागरूकता के कारण डोली कुमारी अपने किये काले कारनामे को छुपाने में नाकाम रही ।बताते चले कि गत बुधवार की रात विद्यालय प्रधान डोली कुमारी ने अपने पति के उर्वरक दुकान के कर्मी  राजेश पासवान को बाइक देकर चावल हटाने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीणों ने चावल सहित राजेश को धर दबोचा। उसके बाद मामला तूल पकड़ लिया ।

See also  बकरी चराने के विवाद में मारपीट आधा दर्जन घायल

क्या कहते है एम डी एम साधनसेवी :

मामले का पूरा जांच रिपोर्ट तैयार कर लिया गया है ।जांच रिपोर्ट जिला एम डी एम प्रभारी सह जिला शिक्षा पदाधिकारी को सौंपा जाएगा ।वरीय अधिकारी के द्वारा जांच रिपोर्ट का अध्ययन कर जो दिशा निर्देश मिलेगा उस हिसाब से अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी ।

Leave a Comment