घोटालेबाज प्रधानाध्यापक की हुई जांच अब तय मात्रा से ज्यादा निकला चावल

 

IMG 20220902 WA0021  

पूर्णिया/विकास कुमार झा

रुपौली प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय हरिजन गिद्धा में एमडीएम चावल कालाबाजारी मामले में जांच के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देश पर प्रखंड साधन सेवी सुबोध ठाकुर प्राथमिक विद्यालय हरिजन गिद्धा पहुंच मामले की जांच किया, जांच में प्राइवेट घरों में चावल रखने की बात साबित हो गई,जो नियम अनुसार ग़लत है, वही विद्यालय में एमडीएम के लिए रखी चावल में भी भारी गड़बड़ी मिली है, जिसमें चावल एमडीएम चलाने के बाद जितना बचना चाहिए उसे कहीं ज्यादा ही चावल गौदाम में मौजूद था।

IMG 20220803 WA0014  

जिससे यह साबित हो गाई विद्यालय प्रधानाध्यापिका डोली कुमारी के द्वारा मध्यान्ह भोजन में गड़बड़ी की जाती है, वही एक बात यह भी सामने आ रही है, प्रधानाध्यापिका डोली कुमारी का का विद्यालय में शिक्षक में जूनियर होने के कारण विद्यालय का प्रभार कुंदन कुमार को देना था, जिसके कारण डोली कुमारी के द्वारा अपने करतूत को छुपाने  के उद्देश्य से एमडीएम की चावल कालाबाजारी करना चाहतीं थीं, लेकिन उनके मंसूबों पर ग्रामीणों ने पानी फेर दिया। वही जांच के लिए आए एमडीएम साधन सेवी सुबोध ठाकुर ने बताया मामले की जांच की गई है, जिला शिक्षा पदाधिकारी को रिपोर्ट समर्पित किया जाएगा। 

किया था मामला

रुपौली प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय हरिजन गिद्धा में बुधवार की रात्रि में मध्यान्ह भोजन की चावल  कालाबाजारी करने के लिए ले जा रहे युवक को ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ लिया था। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दिया। सूचना मिलते ही रुपौली पुलिस मौके पर पहुंच एमडीएम की चावल कालाबाजारी के लिए ले जाने वाले युवक को बाइक सहित थाना लाया। मगर सुबह होते ही पुलिस ने पकड़े गए युवक को छोड़ दिया।

IMG 20220727 WA0041  

 ग्रामीण गोविंद कुमार ने बताया रात्रि आठ बजे के करीब लुखिया देवी के घर में प्रधानाध्यापक द्वारा रखे गए एमडीएम चावल को आझोकोपा निवासी राजेश पासवान के द्वारा ग्लैमर बाइक पर लोड कर ले जाया जा रहा था। जिसके बाद ग्रामीणों ने 4 बोरा चावल के साथ उसे रंगे हाथ दबोचा। सूचना पर पहुँची पुलिस रात्रि में चावल को लुखिया देवी के जिम्मे लगाकर राजेश पासवान को थाने ले आई। लेकिन सुबह तक मामले को रफा दफा कर दिया गया।वही मामले के बाबत ग्रामीणों ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय हरिजन गिद्धा के प्रभारी प्रधानाध्यापक डोली कुमारी द्वारा एमडीएम का चावल स्कूल में न रखकर प्राइवेट घरों में रखा जाता है। पकड़ा गया राजेश पासवान भी प्रधानाध्यापिका डोली कुमारी का ही आदमी है।

IMG 20220803 WA0010  

वही इस संबंध में प्रभारी प्रधानाध्यापिका डोली कुमारी ने बताया कि स्कूल तक गाड़ी लाने का कोई रास्ता नही है इसलिए प्राइवेट घर मे रखा हुआ है। उन्होंने बताया कि आदर्श मध्य विद्यालय बिरौली से 2/8 /2022 को 6 बोरा चावल एमडीएम चलाने के लिए लाए थे ,जिसे एमडीएम के चावल आ जाने के बाद वापस करने के लिए चावल आदर्श मध्य विद्यालय बिरोली ही भेजा जा रहा था। अब सवाल यह उठता है कि एमडीएम की चावल रात के अंधेरे में क्यों और कहाँ ले जाया जा रहा था। वही इस मामले में प्रशासन की भूमिका भी संदिग्ध नजर आ रही है। रुपौली थाना अध्यक्ष महादेव कामत ने बताया हल्ला होने पर एक आदमी को लाया गया था। लेकिन चावल की एक बोरी भी हमें नहीं मिला। जबकि हकीकत यह है चावल की एक नहीं दो नहीं बल्कि 16 बोरी एमडीएम की चावल लुखिया देवी के घर में रखा हुआ है, जिसमे 4 बोरा बाइक से ले जाते ग्रामीणों ने पकड़ा था।

IMG 20220803 WA0019  

वही आदर्श मध्य विद्यालय बिरोली के तत्कालीन प्रभारी प्रधानाध्यापक मोहम्मद रियाजउद्दीन ने बताया चावल 2 अगस्त को दीया जरूर गया था ,लेकिन हम लोगों ने कल चावल की मांग नहीं की थी।

See also  शादीशुदा महिला से घरेलू काम करवाना जरुरी – कोर्ट ने कहा…

Leave a Comment