चंडीगढ़ एमएमएस कांड के बाद से सहमी छात्राएं – अब बाथरूम जाने में लग रहा है डर

डेस्क : चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में लड़कियां MMS कांड के बाद हॉस्टल की काफी डरी हु हुई हैं। उनका कहना है कि उन्हें वॉशरूम जाने में भी अब डर लग रहा है। वहीं, पुलिस टीम की ओर से यह जांच की जा रही है कि कैमरे कहीं छिपाकर तो नहीं लगाए गए हैं। हालांकि, अब छात्रों का गुस्सा शांत होता नजर आ रहा है। मांगों को विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से मानने के बाद उन्होंने धरना-प्रदर्शन खत्म कर दिया है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एक प्रदर्शनकारी लड़की ने कहा कि हां, हॉस्टल की लड़कियां काफ़ी डरी हुई हैं। उनमें इस तरह की घटना के बाद डर होना स्वभाविक है। विश्वविद्यालय प्रशासन पर उन्होंने पुलिस को घूस देने का भी आरोप लगाया। उनका कहना है कि पुलिस की ओर से पूरा सहयोग उन्हें नहीं मिल रहा है।

वहीं पुलिस की ओर से जारी बयान पर एक छात्रा ने सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि अगर लड़की ने बस अपना वीडियो शेयर किया तो वह लॉक-अप में क्यों है? उनके बयान का तो कोई मतलब नहीं निकल रहा है। हम चाहते हैं कि फिर से क्लास शुरू हों। हम सब नॉर्मल चाहते हैं। हालांकि, हमें जांच को लेकर कोई दुविधा भरी स्थिति नहीं चाहिए।

See also  न्यूज नालंदा – गति अवरोधक से गई युवक की जान, जानें हादसा

Leave a Comment