चंडी में ब्रेकर की मांग को लेकर ग्रामीणों का हंगामा, वाहनों के तोड़े शीशे, पुलिस से भी हाथापाई – Nalanda Darpan – गाँव-जेवार की बात।

चंडी (नालंदा दर्पण)। चंडी थाना क्षेत्र के एस एच 78 के पटेल चौक के पास स्पीड ब्रेकर की मांग को लेकर बहादुरपुर गांव के लोगों ने शनिवार को जबरदस्त हंगामा किया। सड़क पर टायर जलाकर आगजनी की और बिहटा – सरमेरा मार्ग को घंटों जाम रखा।

उपद्रवी भीड़ ने कई वाहनों के शीशे भी तोड़ डाले। उपद्रवी भीड़ के भय से वाहन चालकों और यात्रियों में भय देखा गया। सड़क पर अफरातफरी का माहौल बना रहा।

प्राप्त समाचार के अनुसार चंडी थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव के एक युवक योगिया मोड़ के पास एक वाहन की चपेट में आने से बाल बाल बच गया। इसके बाद उक्त युवक की सूचना पर बहादुरपुर और जलालपुर गांव के युवाओं की टोली पटेल चौक (योगिया मोड़) के पास पहुंच कर हंगामा करने लगी। युवाओं के हंगामे के कारण एस एच 78 पर वाहनों का परिचालन ठप्प हो गया। उपद्रवी भीड़ ने सड़क जाम कर काफी देर तक हंगामा किया।

घटना की सूचना मिलते ही चंडी थाना की पुलिस थानाध्यक्ष अभय सिंह के नेतृत्व में पटेल चौक पहुंची और भीड़ को समझाने का प्रयास किया, लेकिन भीड़ और उग्र हो गई। पुलिस पर भीड़ ने हमला भी किया। पुलिस से हाथापाई की नौबत भी दिखी। ग्रामीण काफी गुस्से में थे। वे पुलिस के समझाए जाने के बाद भी शांत नहीं हो रहे थे। बाद में पुलिस की जबाबी कार्रवाई के बाद भीड़ पीछे हटी।

आक्रोशित भीड़ का कहना था कि पटेल चौक पर आएं दिन दुर्घटना होती है, यहां तक कि कई लोगों को जीवन से हाथ धोना पड़ गया है। यहां पर स्पीड ब्रेकर की काफी जरूरत है।

पुलिस के अनुसार उपद्रवी लोगों की पहचान की जा रही है। वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *