पूर्णिया/प्रवीण भदौरिया
अखिल भारतीय संविदा कर्मी यूनियन के बैनर तले संविदा कर्मी द्वारा आगामी 2 अक्टूबर को चंपारण से तिरंगा पैदल यात्रा निकालेंगे। उक्त बातों की जानकारी अखिल भारतीय संविदा कर्मी यूनियन के नेशनल कोऑर्डिनेटर शैलेंद्र सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिया। उन्होंने बताया कि संविदा कर्मियों को अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग मानदेय दी जाती है
वहीं हिमाचल प्रदेश जैसे राज्य में मनरेगा विभाग में काम करने वाले पीआरएस संविदा कर्मी को ₹48435 प्रतिमाह मानदेय दिया जाता है, जबकि बिहार में ₹8000 से भी कम है। जिसको लेकर पूरे देश के संविदा कर्मियों को समान काम का समान वेतन मान मिले एवं राज्य सरकार से उन्हें छुटकारा मिले और केंद्र के अधीन ऐसे कर्मी काम करें
इन सब माँग को लेकर आगामी 2 अक्टूबर को सभी संविदा कर्मी चंपारण में गोलबंद होंगे और पैदल तिरंगा यात्रा निकालते हुए सभी राज्य के जिलों से होते हुए नई दिल्ली पहुंचेंगे। और अपना मांग पत्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सौंपेंगे। जिसकी तैयारी पूरे देश में जोरों से चल रही है।