किशनगंज/सिटीहलचल न्यूज़
किशनगंज जिले के चर्चित मिन्हाज हत्याकांड मामले में पुलिस ने 5 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। बता दे कि 28 सितंबर को संध्या किशनगंज थानान्तर्गत ब्लॉक चौक के पास कट्टा पुल पर मिन्हाज आलम कोे घायल अवस्था में राहगीरो के द्वारा देखा गया। जिसके बाद उनके परिजनों को मोबाईल के माध्यम से सूचित किया गया। मिन्हाज के परिजन किशनगंज सदर अस्पताल आये तथा बेहतर इलाज हेतु उन्हें सिलीगुड़ी ले जाया गया। जहाँ इलाज के क्रम में मिन्हाज की मृत्यु हो गयी थी
इस संबंध में मिन्हाज की पत्नी शादमा आजमी उम्र करीब 26 वर्ष पति-स्व0 मिन्हाज आलम साकिन बड़ा अलताबाड़ी थाना बहादुरगंज जिला किशनगंज के द्वारा किशनगंज थाना में लिखित आवेदन दिया गया। जिसके आधार पर किशनगंज थाना कांड सं0-404/22 दिनांक-29.09.2022 धारा 302/34 भा0द0वि0 के तहत् अभियुक्त 01. मास्टर मकसूद आलम पिता स्व0 नुरूल मतीन 02. मोइन आलम पिता स्व0 नुरूल मतीन 03. मो0 इसरार आलम पिता स्व0 नुरूल मतीन 04. मास्टर ऐहरार आलम पिता स्व0 नुरूल मतीन 05. मास्टर शहरयार पिता स्व0 नुरूल मतीन 06. मास्टर मुब्बसीर अरफान पिता स्व0 मतलूब आलम सभी साकिन-अलताबाड़ी, थाना-बहादुरगंज जिला-किशनगंज के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी। इसके पूर्व एक महीना एक्कीस दिन पहले मिन्हाज के बहनाई सकील अख्तर की मृत्यु हुई थी
इस संबंध में वादिनी एवं वादिनी के परिजनों का कहना है कि कांड अंकित अभियुक्तों के द्वारा ही सकील अख्तर की हत्या की गयी। इस बात को लेकर वादिनी के परिजन एवं अभियुक्तों के परिजन के बीच पंचायती हुई थी। लेकिन अभियुक्तगण के द्वारा पंचायती न मानने के उपरान्त मिन्हाज आलम ने न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में मोकदमा दर्ज करवाया। जिसकी पैरवी वादिनी के पति मिन्हाज आलम के द्वारा किया जाता था। मिन्हाज के द्वारा अपने बहनोई के केश में पैरवी करने के कारण उक्त नामित व्यक्ति के द्वारा योजनाबद्ध तरीके से मिन्हाज आलम की हत्या करने के आशय से न्यायालय किशनगंज से अपने घर आने के क्रम में कर दिया गया। तब उक्त अभियुक्तों के द्वारा ब्लॉक चौक स्थित कट्टा पुल पर घटना को अंजाम दिया गया।