बाराहाट,बांका /ऋषभ
दिपावली का पावन त्योहार जैसे-जैसे नजदीक आ रही है,वैसे -वैसे चाईनीज लाइट्स के दौर में भी मिट्टी के दिये का क्रेज बरकरार है। कुंभकार अपने -अपने घरों में चाक पर मिट्टी के सुंदर व आकर्षक दिये बनाने में जुट गए हैं ।इस बारे में बाराहाट प्रखंड के कुंभकार हीरा कुमार ने
बताया कि दुर्गा पूजा के समाप्ति के बाद से ही दिपावली त्योहार को लेकर लोग अपने -अपने घरों की साफ -सफाई करने में लग जाते है।हाट -बाजारों में तय मूल्यों पर ही ढिबरी और दिये की बिक्री होगी। इस पारंपरिक कार्यों में मेरे साथ मेरी धर्म पत्नि भी सहयोग कर रही हैं। जो की अत्यंत ही काबिले तारीफ़ है। जानकारी हो की 24 अक्टूबर को देश भर में दिपावली का पावन त्योहार मनाया जाएगा।