चारपहिया वाहन की चपेट में आने से बहन की मौत, भाई गंभीर – Nalanda Darpan – गाँव-जेवार की बात।

इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। इसलामपुर-गया मुख्य मार्ग पर काजीचक मोड़ के पास चारपहिया वाहन की चपेट मे आने से बहन की मौत हो गयी, वही भाई गंभीर रुप से घायल हो गया।

इचहोस गांव के उदय कुमार ने बताया कि पुत्र का तवीयत खराब था। जिसे बाइक पर बैठाकर इसलामपुर इलाज करवाने के लिए ला रहे थे। बहन अपने भाई को पकड़कर साथ मे बैठी थी कि काजीचक मोड़ के पास पहुंचते ही सड़क पर खड़ी शिफ्ट चारपहिया गाड़ी पर सवार ने अचानक गाड़ी का गेट खोल दिया। जिसे बाइक टकरा गया। जिससे बाइक पर सवार पुत्री और पुत्र को गंभीर चोट लग गयी। इस उपरांत पुत्री की मौत हो गयी। जबकि घायल पुत्र को इलाज के लिए अस्पताल मे भर्ती करवाया गया है।

सूचना पाते ही पुलिस ने घटना स्थल पहुचकर जायजा लिया और चारपहिया वाहन को जप्त कर उसके चालक को गिरफ्तार कर लिया। इस हादसे से मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *